हरियाणा के पिहोवा शहर (Pehowa town in Haryana) में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day celebration) नारेबाजी से प्रभावित हुआ। दरअसल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की एक नेता ने मंत्री संदीप सिंह (Sandeep Singh) के खिलाफ अपना विरोध जताया। बता दें कि संदीप सिंह गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे। साथ ही वहां एनसीपी नेता सोनिया दूहन (NCP Leader Sonia Doohan) भी मौजूद थीं।
संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का मामला
हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री और बीजेपी नेता संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न (sexual harassment) का मामला दर्ज किया गया है। वहीं हरियाणा में विभिन्न खापों ने इस घोषणा का विरोध किया था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र पिहोवा में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
गुरुवार को जब पूर्व खेल और युवा मामलों के मंत्री संदीप सिंह मंच पर बैठे थे, उसी दौरान हरियाणा में एनसीपी की युवा शाखा की प्रमुख (NCP Youth Wing President) सोनिया दूहन ने नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा होता देख पुलिस कर्मियों ने सोनिया दूहन को ले जाने का प्रयास किया। उसी समय राष्ट्रगान शुरू हुआ लेकिन सोनिया दूहन ने संदीप सिंह के खिलाफ नारेबाजी करना बंद नहीं किया। हिसार के नारनौंद से कार्यक्रम स्थल पर पहुंची सोनिया दूहन को आखिरकार हिरासत में ले लिया गया और पुलिस स्टेशन ले जाया गया।
बता दें कि एक महिला कोच द्वारा संदीप सिंह पर भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय कई अन्य अपराधों के अलावा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस को विरोध प्रदर्शन की आशंका के बीच गुरुवार को कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। आम आदमी पार्टी के कई समर्थकों, मुख्य रूप से महिलाओं को भी कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करने से रोक दिया गया था और पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
2019 में सुर्ख़ियों में थीं सोनिया दूहन
सोनिया दूहन ने नवंबर 2019 में तब सुर्खियां बटोरी थीं, जब उन्होंने एनसीपी के अजीत पवार (Ajit Pawar) के महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद बगावत करने वाले चार विधायकों को ‘बचाया’ था। सोनिया दूहन के नेतृत्व में एनसीपी की युवा शाखा के सदस्यों ने विधायकों को गुड़गांव के उद्योग विहार (Udyog Vihar) के एक पांच सितारा होटल में ला दिया था।