Haryana Accident: हरियाणा के जींद-रोहतक मार्ग (Jind-Rohtak Road) पर शनिवार (26 नवंबर, 2022) सुबह गुड़गांव जा रही रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस चालक समेत 50 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Health Center of Julana) में भर्ती कराया गया। जहां 20 यात्रियों की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। हादसे में बस और ट्रक का आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। जुलाना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बस से यात्रियों को लेकर शनिवार सुबह गुरुग्राम (Gurugram) के लिए रवाना हुई थी। जींद-रोहतक मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है। इसके चलते सड़क को वन वे कर दिया गया है। रोडवेज बस जब जैजवंती गांव के पास पहुंची तो चारा लदे ट्रक से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के वक्त बस और ट्रक दोनों की रफ्तार तेज थी। इसमें रोडवेज और ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह डैमेज हो गया। ट्रक चालक केबिन के अंदर फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
20 घायलों को पीजीआई किया गया रेफर
हादसे के वक्त रोडवेज बस में करीब 50 यात्री सवार थे। हादसा होते ही चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बस में फंसे घायलों को बाहर निकाल कर जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां 20 घायलों को गंभीर चोट आने के कारण पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया, जबकि कुछ घायलों को मामूली चोटें होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जबकि ट्रक चालक को केबिन तोड़कर बाहर निकाला गया।
राजस्थान का रहने वाला था ट्रक चालक
ट्रक चालक राजस्थान का रहने वाला था। वह रोहतक से जींद के एक पोल्ट्री फार्म में चारा सप्लाई करने आ रहा था। जुलाना थाना प्रभारी समरजीत सिंह ने बताया कि उनकी एक टीम पीजीआई रोहतक गई है। जहां घायलों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।