Himachal Pradesh Haroli Election Results 2022, Ram Kumar vs Mukesh Agnihotri Election Result 2022: हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली हारोली विधानसभा सीट 2022 के चुनाव में हॉट बनी हुई है। इस सीट पर कांग्रेस की जीत हुई है। कांग्रेस (Congress) ने यहां मुकेश अग्निहोत्री को मैदान में उतारा था। वे 37756 वोटों के साथ जीत गए हैं। वहीं, बीजेपी के उम्मीदवार राम कुमार 29008 वोटों के साथ यह सीट हार गए हैं।
इस सीट से कांग्रेस (Congress) के दिग्गज नेता मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) मौजूदा विधायक हैं और उनके सामने बीजेपी ने प्रदेश प्रवक्ता राम कुमार को चुनाव मैदान में उतारा है। नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री कांग्रेस की तरफ से सीएम की रेस में माने जा रहे हैं और इस कारण से इस सीट पर सभी की नजरें हैं। हारोली से आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविंद्र पाल सिंह मान को टिकट दिया है जो इस लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में जुटे हैं।
हारोली विधानसभा सीट से चार बार चुनाव जीत चुके हैं मुकेश अग्निहोत्री
हारोली विधानसभा सीट से 2003, 2007, 2012 और 2017 में मुकेश अग्निहोत्री चुनाव जीत चुके हैं और अबकी उनको बीजेपी के प्रोफेसर राम कुमार चुनौती दे रहे हैं, जिस कारण से यहां मुकाबला काफी रोचक माना जा रहा है। मुकेश अग्निहोत्री 2012 से 2017 के दौरान, कांग्रेस सरकार में उद्योग मंत्री रह चुके हैं और वे हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे हैं। उन्हें 2018 में कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में चुना गया था।
Himachal Pradesh Election Result Update Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates By-Election Assembly Election Results Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates
पत्रकार रह चुके हैं मुकेश अग्निहोत्री
पूर्व पत्रकार मुकेश अग्निहोत्री 2003 में पहली बार संतोखगढ़ से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की, इसके बाद 2007 में भी वह यहां से चुने गए। 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट हारोली विधानसभा सीट के तौर पर तब्दील हो गई। हारोली से 2012 और 2017 में भी मुकेश अग्निहोत्री ने चुनाव में जीत दर्ज की। पंजाब के संगरूर में जन्मे अग्निहोत्री 2022 के विधानसभा चुनावों में पांचवीं बार जीत दर्ज करने की कोशिश में हैं। हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा क्षेत्रों में से एक हारोली सीट उना जिले के अंतर्गत आती है और यह अनारक्षित है। 2017 में इस क्षेत्र में कुल 81,198 मतदाता थे।