Gujarat Election Phase 2: अमूल ने पूरे देश में दूध के दाम बढ़ाए तो पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि चुनावी फायदे के लिए ऐसा किया जा रहा है। अमूल ने उस समय गुजरात (Gujarat) में दूख के दामों में इजाफा नहीं किया था। सियासी हलकों में इसकी और जगहों से भी तीखी आलोचना की गई थी।
गुजरात चुनाव में पांच दिसंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीट में से 93 पर सोमवार को मतदान होगा।89 सीट पर एक दिसंबर को मतदान हुआ था। मतगणना आठ दिसंबर को होगी। इनमें से 45 सीटें ऐसी हैं जहां दूध के कारोबार का असर है। कोपरेटिव सोसाइटी चुनाव में अहम रोल अदा करती रही हैं। हालांकि इन पर पहले कांग्रेस काबिज थी। लेकिन अब बीजेपी का वर्चस्व है।
GCMMF गुजरात कोपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के तहत बनासकांठा की बनास डेयरी सबसे बड़ी है। मेहसाणा, आणंद, सबरकांठा और पंचमहल की डेयरियों को भी इसमें शामिल कर दिया जाए तो GCMMF का 75 फीसदी कारोबार इनसे ही चलता है। फेडरेशन कुल मिलाकर 280 लाख लीटर दूध का रोजाना जुटाती है। बीते पांच सालों में तकरीबन 20 बार फेडरेशन ने दाम बढ़ाए हैं।
बीजेपी गुजरात की ज्यादातर डेयरियों पर काबिज है तो इनसे जुडे़ वोटरों पर उसकी खास निगाह रहती है। फेडरेशन के तहत 18 डेयरियां हैं, इनमें से कैरा ही अकेली ऐसी डेयरी है जहां बीजेपी और कांग्रेस दोनों काबिज हैं। बाकी सभी 17 में बीजेपी का एकाधिकार है। डेयरियों की कितनी अहमियत है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि जून 2022 में केंद्र ने दो डेयरियों को सैनिक स्कूल खोलने की परमिशन दी थी। ये बनास और दूधसागर डेयरी हैं।
बनास के चेयरमैन शंकर चौधरी बीजेपी से चुनाव मैदान में हैं। वो मंत्री भी रहे हैं। उनका कारोबार 16 हजार करोड़ से ज्यादा का है। मेहसाना की दूध सागर डेयरी पहले विपुल चौधरी चलाते थे। वो 800 करोड़ के स्कैम में जेल गए तो कब्जा अशोक चौधरी का हो गया। वो बीजेपी के साथ हैं। हालांकि डेयरियों की अहमियत कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही समझ रही हैं। तभी दोनों ने उनके लिए तमाम घोषणाएं भी की हैं।
अहमदाबाद की 16 सीटों पर बीजेपी की खास नजर
दूसरे चरण की 93 सीट में अहमदाबाद शहर की 16 सीट शामिल हैं। ये सीटें बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण हैं। 1990 के बाद यहां हुए चुनावों में बीजेपी बेहतर स्थिति में रही है। कांग्रेस को 2012 में इन 16 सीट में से दो पर जीत मिली थी। 2017 में वो चार सीट जीतने में सफल रही। आप के आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है। केजरीवाल ने सभी 16 सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, AIMIM चार सीट पर चुनाव लड़ रही है।
अहमदाबाद को बीजेपी कितनी गंभीरता से ले रही है कि पीएम मोदी ने यहां ताबड़तोड़ रोड शो किए। पीएम नरेंद्र मोदी ने दूसरे चरण के मतदान से पहले शहर में एक के बाद एक दो रोडशो किए हैं। मोदी ने एक दिसंबर को 30 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला था। उनका रोडशो अहमदाबाद के 13 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरा था। दो दिसंबर को उन्होंने अहमदाबाद हवाई अड्डे से सरसपुर क्षेत्र तक 10 किलोमीटर के रोड शो की अगुवाई की।