scorecardresearch

Gujarat MLAs With Criminal Cases: गुजरात विधानसभा के 40 विधायकों पर आपराधिक मामले, इन पर है हत्या की कोशिश, रेप जैसे केस

Gujarat MLAs With Criminal Cases: गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने रिकॉर्ड 156 सीटें जीतकर राज्य में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की।

gujarat assembly | adr report| gujarat|
Gujarat में 40 विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले (फोटो सोर्स: express file photo)

गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रिकॉर्ड 156 सीटें जीतकर राज्य में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस ने 17 सीटों पर और आम आदमी पार्टी (AAP) ने 5 सीटों पर जीत हासिल की। जबकि तीन सीटों पर निर्दलियों और एक पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जीत हासिल की।

40 नवनिर्वाचित विधायकों के खिलाफ केस दर्ज

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और गुजरात इलेक्शन वॉच के अनुसार 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में 40 नवनिर्वाचित विधायकों के खिलाफ उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार आपराधिक मामले लंबित हैं। इन 40 विधायकों में से 29 सदस्य (कुल 182 में से 16 प्रतिशत) गंभीर आपराधिक मामलों का सामना कर रहे हैं, जैसे कि हत्या और बलात्कार का प्रयास। 29 सदस्यों में से 20 भाजपा के हैं, चार कांग्रेस के हैं, दो आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के हैं, वहीं दो निर्दलीय हैं और एक समाजवादी पार्टी का है।

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार में भाजपा के 156 विधायकों में से 26 (17 प्रतिशत), कांग्रेस के 17 विधायकों में से 9 (53 प्रतिशत), आप के पांच में से दो विधायक (40 प्रतिशत), तीन निर्दलीय में दो (68 प्रतिशत) के खिलाफ मामले दर्ज हैं। एकमात्र समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार कांधल जडेजा ने भी उनके खिलाफ आपराधिक मामले लंबित होने की घोषणा की है।

एडीआर चुनाव सुधारों के लिए काम करता है और सभी 182 नवनिर्वाचित विधायकों के हलफनामों का विश्लेषण करने के बाद ऐसी रिपोर्ट तैयार करता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 2017 की तुलना में आपराधिक मामलों का सामना करने वाले विधायकों की संख्या में कमी आई है। इसके पहले की विधानसभा में 47 निर्वाचित सदस्य ऐसे मामलों का सामना कर रहे थे। गुजरात में आज भूपेंद्र पटेल सीएम पद की शपथ लेंगे

जीतने वाले कम से कम तीन उम्मीदवारों ने घोषित किया है कि वे भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास के मामलों का सामना कर रहे हैं। ये उम्मीदवार वंसदा से कांग्रेस विधायक अनंत पटेल, पाटन से कांग्रेस विधायक किरीट पटेल और ऊना से भाजपा विधायक कालूभाई राठौड़ हैं। वहीं रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि चार विजयी उम्मीदवारों ने आईपीसी की धारा 354 (महिलाओं का अपमान) या धारा 376 (बलात्कार) के तहत महिलाओं के खिलाफ अपराधों से संबंधित मामलों की घोषणा की है।

कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी पर भी केस दर्ज

इन चार में से बीजेपी के जेठा भरवाड़ पर आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज है। वहीं कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी (Congress MLA Jignesh Mevani), बीजेपी विधायक जनक तलविया और आप विधायक चैत्र वसावा के खिलाफ बलात्कार का आरोप है।

गुजरात के 151 विधायक करोड़पति

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के कुल 151 विधायक करोड़पति हैं। ये कुल विधायकों की संख्या का 83 फीसदी है। रिपोर्ट के अनुसार भाजपा के पास 132 करोड़पति विधायक हैं वहीं उसके बाद कांग्रेस के 14, तीनों निर्दलीय और आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के एक-एक विधायक करोड़पति हैं। इन 151 करोड़पति विधायकों में से 73 के पास 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति है और 73 के पास 2 करोड़ से 5 करोड़ की संपत्ति है।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 12-12-2022 at 09:34 IST
अपडेट