गुजरात में दूसरे चरण (Gujarat second phase voting) के लिए मतदान जारी है। वहीं आज पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minsiter Narendra Modi) ने भी वोट डाला। लेकिन इस पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल कांग्रेस (Congress) ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने वोट डालने जाते समय करीब ढाई घंटे का एक रोड शो किया, जो आचार संहिता का उलंघन है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है।
पीएम की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे- पवन खेड़ा
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा (Congress Spokesperson Pawan Khera) ने पीएम मोदी पर आचार संहिता के उलंघन का आरोप लगाते हुए कहा, “मतदान के दिन पीएम मोदी ने वोट डालने के दौरान ढाई घंटे का रोड शो किया। इसके खिलाफ चुनाव आयोग से अपील करेंगे। ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग दबाव में है।” वहीं उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री पर भी निशाना साधा और कहा कि अमित शाह (HM Amit Shah) ने भी बीजेपी के लिए प्रचार किया।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को गुजरात के एक सांसद के साथ देखा गया जो प्रचार करते हुए और बात करते हुए बीजेपी के नारे लगाते नजर आए।
चुनाव आयोग ने शिकायत का संज्ञान नहीं लिया- कांग्रेस
इसके साथ ही पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा, “कल हमारे आदिवासी नेता और दांता के विधायक (कांति खराड़ी) ने चुनाव आयोग को सुरक्षा की मांग करते हुए लिखा। लेकिन चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया और बाद में उन पर 24 भाजपा के गुंडों ने हमला किया। बीजेपी ने गुजरात में भी शराब बांटी, भले ही वहां शराब पर प्रतिबंध लगा दिया गया हो, चुनाव आयोग ने उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की।”
पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद लोगों का अभिवादन किया था
बता दें कि गुजरात में दूसरे चरण के मतदान के लिए वोटिंग जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में अपना वोट डालने के बाद निशान पब्लिक स्कूल से जाते हुए लोगों का अभिवादन किया था। इसके साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अहमदाबाद में अपना वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए बधाई भी दी।