गुजरात चुनाव परिणाम (Gujarat election result) पर राजनीतिक बहस के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रवक्ता ने अपनी पार्टी को “छोटू मक्खी पार्टी” के रूप में वर्णित कर दिया। दरअसल आप प्रवक्ता अभिनंदिता माथुर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की एक टिप्पणी का जवाब दे रही थीं, जिसमे गृहमंत्री ने कहा कि गुजरात का फैसलाउन लोगों की जीत है जो जमीन पर काम करते हैं और उन लोगों की अस्वीकृति है जो मुफ्त में देने का वादा करते हैं। गृहमंत्री ने साफ़ तौर पर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया था।
अभिनंदिता माथुर ने टिप्पणी करते हुए कहा, “क्या यह दिलचस्प नहीं है कि अमित शाह इतना बड़ा जनादेश जीतने के बाद भी इस ‘छोटू, मक्खी पार्टी’ का जवाब दे रहे हैं।” इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि क्या आप खुद को राष्ट्रीय स्तर पर “छोटू मक्खी पार्टी” के रूप में देखती है? इसपर जवाब देते हुए आप प्रवक्ता ने कहा, “हाँ, वे दिग्गज हैं, हम बहुत छोटे हैं। लेकिन हाँ हम अपनी जमीन पर खड़े हैं और लड़ते हैं।
आप प्रवक्ता ने कहा, “ऐसे दिन जब वे निर्णायक रूप से जीतते हैं, वे अभी भी AAP जैसी छोटी पार्टी के बारे में चिंतित हैं। इसपर बीजेपी नेता आलोक वत्स (BJP leader Alok Vats) ने कहा, “क्या इसका मतलब है कि हिट स्प्रे की एक छोटी बोतल आपको खत्म कर सकती है?”टिप्पणी पर पैनल में बैठे सदस्यों को हंसी आ गई और आप प्रवक्ता भी मुस्कुरा दीं। आप प्रवक्ता ने कहा कि बिल्कुल नहीं मैं बस इतना कह रही हूं कि हम जहां हैं वहां सहज हैं। लेकिन यह दिलचस्प है कि अमित शाह जी हम पर टिप्पणी करते हैं।
गुजरात में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर ट्वीट्स की एक श्रृंखला में अमित शाह ने लिखा, “गुजरात ने नरेंद्र मोदी जी की भाजपा को एक अभूतपूर्व जनादेश दिया है, जो मुफ्तखोरी और तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को खारिज करके विकास और लोक कल्याण की विशेषता है। बता दें कि गुजरात चुनाव में बीजेपी को लगातार सातवीं बार जीत मिली है।
Himachal Pradesh Election Result Update Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates By-Election Assembly Election Results Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Live Updates
बता दें कि 1985 में कांग्रेस के 149 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए बीजेपी गुजरात की 182 सीटों में से 156 सीटों पर जीती है। वहीं कांग्रेस अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई।