Assam CM Himant Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि हिंदू-मुसलमान (Hindu-Muslim) तो विपक्ष कर रहा है, हम तो देश और जनता के लिए जरूरी बात ही करते हैं। समाचार चैनल आजतक को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने एंकर के इस सवाल पर कि आप हिंदू और मुसलमान बहुत करते हैं, उन्होंने कहा, हम नहीं करते हैं।
सरमा बोले, “अगर मैं बोलता हूं कि देश में रेडिकलाइजेशन (Radicalization) नहीं होना चाहिए तो देश में पीएफआई (PFI) का बैन होना सही है, देश में पाकिस्तान से मुंबई (Mumbai) में आतंकवाद नहीं आना चाहिए तो वह कैसा ध्रूवीकरण है। हां ध्रूवीकरण हो सकता है भारत और एंटी भारत, लेकिन हमारा बीच में कौन सा ध्रूवीकरण है।”
बताया, “एंटी भारत (Anti India) वे लोग हैं जो चाहते हैं कि पाकिस्तान से आने वाले टेररिस्ट के बारे में बात न करो। जो लोग बोलता है कि आप तलाक के बारे में बात न करो। जो लोग बोलता है कि आप यूनिफार्म सिविल कोड के बारे में बात न करो। जो लोग बोलता है कि भगवान श्रीराम के बारे में बात न करो। जो लोग बोलते हैं कि क्रिश्चियन के बारे में बात न करो, वही लोग एंटी भारत हैं।”
इंटरव्यू के दौरान जब असम सीएम (Assam CM) से पूछा गया कि कितने सीटें आने वाली हैं बीजेपी की, लिखकर देंगे क्या? इस पर हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा कि अगर केजरीवाल ने लिखकर दिया है तो मैं नहीं दूंगा। बीजेपी की करीब 150 सीटें आने वाली हैं।
कहा- राहुल गांधी मध्य प्रदेश में ताकत ले रहे हैं
चुनाव गुजरात में है और राहुल गांधी मध्य प्रदेश में ताकत ले रहे हैं। क्रिकेट मैदान में खेला जाता है, राहुल जी मैदान में ताकत ले रहे हैं और ऐसी ताकत उनको लेते रहना चाहिए। अगले साल जब मध्य प्रदेश में चुनाव होगा, तो उनको असाम में जाकर ताकत लेनी चाहिए। जब आसाम में चुनाव होगा तो उनको यूपी में जाकर ताकत लेनी चाहिए। उनका यह फार्मूला हमको शूट करता है। चुनाव गुजरात में हो और आपका फार्मूला मध्य प्रदेश में है, जब मध्य प्रदेश में चुनाव होगा तो फार्मूला जम्मू में होगा। ऐसा शूट करता है।