Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है। पहले चरण में गुरुवार को 19 जिलों की 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस बीच दिग्गज कांग्रेस नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) की बेटी मुमताज पटेल भरूच की अंकलेश्वर सीट पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग बदलाव चाहते हैं, पर वोट देने नहीं आते।
वोट डालने पहुंची मुमताज़ पटेल (Mumtaz Patel) ने कहा, “एंटी इनकम्बेंसी बहुत ज्यादा है। मैं उम्मीद करती हूं कि जमीन से जुड़े हुए लोकल मुद्दों पर लोग मतदान करें।” उन्होंने कहा कि विरोधी लहर बहुत तेज है। लोगों में नाराजगी काफी ज्यादा है। लोग बदलाव चाहते हैं, पर वोट देने नहीं आते।
चीजों को देखने समझने के बाद मैदान में आऊंगी- बोलीं मुमताज पटेल (Mumtaz Patel)
विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर मुमताज ने कहा, “अभी मैं चीजों को देख और समझ रही हूं। जब मैं सारी चीजों को देख और समझ लूंगी, तब जनता के बीच जाऊंगी और उसके बाद मैदान में आऊंगी। ” यह पूछे जाने पर कि क्या वह लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में अभी वक्त है, एक साल बाद देखते हैं।
मुमताज पटेल ने कहा, “मुझे राजनीति में दिलचस्पी रही है, लेकिन पिता ने हमेशा मुझे दूर रखा, लेकिन अगर लोग कहेंगे तो राजनीति में जरूर प्रवेश करूंगी। पर सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं अहमद पटेल की बेटी हूं। मैं चाहूंगी कि पहले मैं लोगों से बीच काम करूं और फिर चुनाव लड़ना है या नहीं लड़ना इसका फैसला करूं। गौरतलब है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और मुमताज़ के पिता अहमद पटेल का साल 2021 में कोरोना की वजह से निधन हो गया था।
मुमताज पटेल ने गुजरात में आप की एंट्री से त्रिकोणीय मुक़ाबले से इनकार किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कुछ पॉकेट्स में प्रभाव जरूर बनाया है, लेकिन यह त्रिकोणीय मुक़ाबला नहीं है।
बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी- बोलीं रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja)
वहीं, राजकोट में वोट डालने के बाद बीजेपी प्रत्याशी रिवाबा जडेजा ने कहा, “ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं। मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी।”
डबल इंजन की सरकार के लिए मतदान- केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश
केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने सूरत में अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि लोग राज्य में डबल इंजन की सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं। गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सूरत में अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा, “हर जगह कुछ न कुछ नयापन आना चाहिए। विजय रूपाणी जी को मुख्यमंत्री बनाया गया फिर वे राज्य सभा में रहे, ये बदलाव होता रहता है। उन्होंने खुद कहा कि मैं इस बार चुनाव लड़ना नहीं चाहता हूं।”
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भावनगर में कहा, “हनोल गांव की जनता विकास की राजनीति को मानती है। यहां से बहुत कम वोट अन्य पार्टी को जाता है, सारा वोट भाजपा को जाता है। गुजरात की जनता का भरोसा भाजपा पर बढ़ रहा है। इस बार भाजपा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ कर नया रिकॉर्ड बनाएगी।”
जनता गुजरात की हित में चुनाव लड़ रही- हर्ष संघवी
गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने कहा, “आज मैं देख पा रहा हूं कि गुजरात की जनता ने तय कर लिया कि यहां फिर से एक बार बीजेपी की सरकार बनानी है। एक ऐतिहासिक मतदान आज गुजरात के हर कोने में हो रहा है। यहां की जनता गुजरात की हित में चुनाव लड़ रही है।”
गुजरात के पोरबंदर में वोट डालने के बाद भाजपा उम्मीदवार बाबूभाई बोखिरिया ने कहा, “मैंने प्रचार में कहा था कि पहली बार सभी वोटरों को वोट करना चाहिए। मुझे लगता है कि मेरे काम करने का तरीका लोगों को पसंद आया होगा। मेरे पास जो सत्ता आती है वो मेरी नहीं जनता की है। मैं उनके लिए काम करता हूं।”
गोपाल इटालिया ने लगाया स्लो-वोटिंग का आरोप
गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए मतदान के बीच आम आदमी पार्टी के राज्य प्रमुख गोपाल इटालिया ने दावा किया कि कतारगाम निर्वाचन क्षेत्र में जानबूझकर धीमा मतदान किया जा रहा है। कतारग्राम सीट से चुनाव लड़ रहे आप नेता ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा, ‘इस तरह से अगर चुनाव आयोग को सिर्फ बीजेपी के गुंडों के दबाव में काम करना है तो आप चुनाव क्यों करवाते हैं?’