Gujarat Assembly Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister) के हमनाम अमित पोपटलाल शाह (Amit Popatlal Shah) भी बीजेपी के एक समर्पित सिपाही हैं। नगर पार्षद के रूप में पांच कार्यकालों के बाद अब उन्हें आगे बढ़ाकर एलिसब्रिज विधानसभा सीट (Ellisbridge Assembly Seat) के लिए टिकट दिया गया है। अहमदाबाद के महापौर रह चुके 63 वर्षीय अमित पोपटलाल शाह के साथ आने वाले बीजेपी के ज्यादातर कार्यकर्ताओं को उनकी ऊर्जा और चलने की तेज गति से मेल खाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
Disturbed Areas Act के सभी विवादों को निपटाना प्राथमिकता
अहमदाबाद भाजपा (Ahmedabad BJP) के मौजूदा प्रमुख एलिसब्रिज विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रचार अभियान को तेज कर चुके हैं। अमित पोपटलाल शाह अपने इस बात पर अडिग हैं कि अहमदाबाद शहर की 16 विधानसभा सीटों में से किसी पर भी आम आदमी पार्टी सेंध नहीं लगा पाएगी। अमित शाह को खुद के 80 हजार से ज्यादा वोटों से जीतने का पक्का भरोसा है। एक बार विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र के पालड़ी क्षेत्र में अशांत क्षेत्र अधिनियम (Disturbed Areas Act) से संबंधित सभी विवादों को हल करने की उन्होंने कसम खाई है।
18,000 कदम रोज चलता हूं: शाह
शाह ने द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया कि उन्होंने चुनाव से पहले जनता के बीच जाना जरूरी समझा। उन्होंने कहा कि मैं हर दिन 18,000 कदम चल रहा हूं और चुनाव के बाद भी लोगों से अपना जनसंपर्क जारी रखूंगा। उन्होंने कहा कि हम मतदाताओं के घर जाकर उनसे मुलाकात कर रहे हैं। साथ ही उनको पंपलेट दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक नगर सेवक के रूप में उनके द्वारा किए कार्यों की वो एक पुस्तिका बनाएंगे कि उनका निर्वाचित प्रतिनिधि जनता के लिए क्या काम कर रहा है।
शाह पर 3.15 करोड़ रुपये की घोषित चल और अचल संपत्ति के साथ, 2002 में नर्मदा बचाओ आंदोलन के दौरान कार्यकर्ता मेधा पाटकर पर हमला करने के लिए एक आपराधिक मामले का भी सामना करना पड़ रहा है। जिसका मुकदमा अभी भी अहमदाबाद मजिस्ट्रेट की अदालत में चल रहा है।
गुजरात विधानसभा को लेकर भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र
बता दें, गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (26 नवंबर, 2022) को बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। भारतीय जनता पार्टी ने पांच वर्षों में गुजरात के युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का वादा किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है। इसके अलावा भाजपा ने गुजरात कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर कोष के तहत 10,000 करोड़ रुपये, सिंचाई नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का वादा किया है।