Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में दूसरे चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी एक बड़े विवाद में फंस गई। यहां बोरसद से कांग्रेस के मौजूदा विधायक राजेंद्र परमार (Rajendra Parmar) ने अपने चुनाव प्रचार के लिए कई डांसर्स को बुलाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में लेडी डांसर्स को कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र परमार का पोस्टर लेकर स्टेज पर नाचते हुए देखा जा सकता है। स्टेज और आसपास कांग्रेस पार्टी के बैनर और झंडे भी लगे हैं और एक शख्स डांसर्स पर पैसे लुटा रहा है। कई लोग वहां मौजूद हैं।
राजेंद्र परमार बोरसद (Borsad Rajendra Parmar) से कांग्रेस के मौजूदा विधायक हैं, यह सीट कांग्रेस पार्टी 1967 से जीत रही है। वह अमूल के उपाध्यक्ष भी हैं। गुजरात में 182 में से 93 सीटों पर दूसरे चरण के मतदान के लिए हाई-वोल्टेज चुनाव प्रचार शनिवार शाम को समाप्त हो जाएगा।
कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में एक दिसंबर को पहले चरण का मतदान हुआ था। औसत मतदान प्रतिशत 63.31 प्रतिशत था। गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। अंतिम चरण में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत करीब 60 राजनीतिक दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में हैं।
दूसरे चरण में वड़ोदरा, अहमदाबाद और गांधीनगर सहित उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों में मतदान होगा। कुछ महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्रों में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की घाटलोडिया सीट, वीरमगाम सीट है जहां कांग्रेस से भाजपा नेता बने हार्दिक पटेल लड़ रहे हैं और गांधीनगर दक्षिण जहां से अल्पेश ठाकोर भाजपा उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने की 31 से ज्यादा रैलियां
हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार अभियान खत्म हो गया। प्रधानमंत्री ने 31 से ज्यादा रैलियों को संबोधित किया है। जिसमें पीएम मोदी ने तीन बड़े रोड शो किए। मोदी ने अहमदाबाद में दो बैक-टू-बैक रोड शो सहित 1 और 2 दिसंबर को भाजपा के कुछ उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार किया था। प्रधानमंत्री ने शुक्रवार अहमदाबाद में रोड शो की अगुवाई की थी, जो बीजेपी के मुताबिक सबसे बड़ा रोड शो था। यह रोड शो करीब 50 किलोमीटर का था और शहर की 13 विधानसभा सीटों से होकर गुजरा था।