Gujarat BJP Candidate List 2022: बीजेपी ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बुधवार (16 नवंबर) को अपनी पांचवी और आखिरी सूची जारी की। इस सूची में तीन उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार (14 नवंबर) को गुजरात चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की थी।
वहीं, बुधवार को जारी हुई नयी सूची में शामिल उम्मीदवारों की बात करें तो खेरालु विधानसभा सीट से सरदार सिंह चौधरी, मानसा सीट से जयंती भाई पटेल और गरबाड़ा विधानसभा सीट से महेंद्र भाई भाभोर को टिकट दिया गया है। इसके पहले भाजपा ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। पार्टी ने गांधीनगर दक्षिण से ओबीसी समुदाय के नेता अल्पेश ठाकोर को चुनावी मैदान में उतारा है। सीएम भूपेंद्र पटेल घाटलोड़िया से चुनाव लड़ेंगे।
999 नामांकन पत्र वैध पाए गए: वहीं, राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि गुजरात विधानसभा की 89 सीटों पर पहले चरण में होने वाले चुनाव के लिए दाखिल 1,362 नामांकन पत्रों में से 999 वैध पाए गए हैं। पहले चरण के तहत मतदान 1 दिसंबर 2022 को होगा। निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के चुनाव के लिए 5 नवंबर से नामांकन पत्र स्वीकारना शुरू किया था। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 14 नवंबर थी।
दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को होंगे मतदान: राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उचित जांच के बाद 999 पत्र वैध पाए गए। उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को 93 सीटों पर होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए अब तक 341 नामांकन पत्र मिल चुके हैं। दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 10 नवंबर से शुरू हुई थी। वहीं, दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर है। गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा।
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी ने 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते समय 38 विधायकों के टिकट काट दिए थे। उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए गुजरात के प्रभारी और केंद्रीय मंदी भूपेंद्र यादव ने कहा था कि इन लोगों ने खुद पार्टी अध्यक्ष को पत्र लिख कर चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई थी।