Gujarat Election News: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में खेड़ा जिले के एक गांव में मुस्लिम वोटरों ने मतदान का बहिष्कार किया है। दरअसल खेड़ा जिले के उन्धेला गांव में नवरात्रि में पुलिस द्वारा गांव के ही युवकों की सार्वजनिक पिटाई से लोग भड़के थे। ऐसे में उन्होंने वोटिंग में हिस्सा न लेने का फैसला किया।
Gujarat- खंभे से बांधकर पीटने का वीडियो हुआ था वायरल:
बता दें कि इसी साल अक्टूबर में नवरात्रि के दौरान उन्धेला गांव से युवकों की पिटाई का वीडियो सामने आया था। आरोप के मुताबिक गरबा कार्यक्रम में कुछ मुस्लिम युवकों ने कथित तौर पर पत्थर फेंका था, जिसके बाद पुलिस द्वारा उन्हें खंभे से बांधकर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पिटाई के अलावा कुछ मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार भी किया गया था।
वहीं घटना को लेकर पुलिस उपाधीक्षक वीआर बाजपेयी ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने 13 लोगों को हिरासत में लिया था। इसके साथ ही घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया था कि लगभग 150 लोगों की भीड़ ने 3 अक्टूबर को एक मंदिर के परिसर में एक गरबा कार्यक्रम में पत्थर फेंके थे।
पिटाई को लेकर सामने आए वीडियो में सादी वर्दी में कुछ पुलिसकर्मियों युवकों की पिटाई कर रहे थे, तो वहीं सामने मौजूद भीड़ उन्हें चीयर करती दिख रही थी। पिटाई की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया था। इस पिटाई के चलते स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया, और अब उन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव में हिस्सा न लेने का फैसला किया।
Gujarat Assembly Election- आखिर चरण का मतदान:
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के दूसरे और आखिरी चरण (Second Phase Voting) के लिए पांच दिसंबर को मतदान चल रहा है। वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक 58.68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। गौरतलब है कि इस चरण में मध्य व उत्तरी जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग जारी है।