Gujarat Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार(14 नवंबर) को गुजरात चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। बता दें कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की तरफ से जारी इस सूची में अल्पेश ठाकोर का भी नाम शामिल है। पार्टी ने उन्हें गांधीनगर दक्षिण से चुनावी मैदान में उतारा है।
वहीं नई सूची में शामिल अन्य उम्मीदवारों की बात करें तो राधनपुर से लविंग ठाकोर, पाटन से डॉ राजुलबेन देसाई, हिम्मतनगर से वी डी जाला, गांधीनगर उत्तर से रिताबेन पटेल को भाजपा ने टिकट दिया है। इसके अलावा कलोल से बकाजी ठाकोर, वटवा से बाबू सिंह जाधव, पेटलाद विधानसभा सीट से कमलेश पटेल को टिकट मिला है।
इसके अलावा भाजपा ने मेहमदाबाद अर्जुनसिंह चौहान, झालोद(एसटी) से महेश भूरिया, जेतपुर(एसटी) से जयंतीभाई राठवा और सयाजीगंज से केयूर रोकड़िया को टिकट दिया है।
इसके पहले भाजपा ने गुजरात चुनाव के लिए 10 नवंबर को 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसमें 14 महिलाएं, 13 अनुसूचित जाति से, 24 अनुसूचित जनजाति से थे। वहीं 69 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनको भाजपा ने फिर से टिकट दिया है।
अरविंद केजरीवाल का दावा:
गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को लेकर दावा किया है कि गुजरात में कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है। इस बार उसकी 4 से 5 सीटें आएंगी। मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस पूरी तरह से धराशायी हो गई है।
केजरीवाल ने कहा कि जैसे गुजरात चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे कांग्रेस की असलियत सामने आ रही है। कांग्रेस को अब कोई वोट नहीं दे रहा। वहीं भाजपा के शासन पर केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में भाजपा के 27 साल के कुशासन की वजह से जो लोग तंग आ चुके हैं, ऐसे में वो आप को वोट करने जा रहे हैं।
कब होंगे गुजरात विधानसभा चुनाव:
मालूम हो कि गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। जिसमें पहला चरण 1 दिसंबर को होगा तो वहीं दूसरे चरण के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे। बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।