Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के लिए पहले चरण की वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। कच्छ (Kutch) जिले की अबडासा विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वसंत खेतानी ने बीजेपी (BJP) जॉइन कर ली है। वसंत खेतानी ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और अबडासा से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युमन सिंह जडेजा को समर्थन दे दिया।
सूरत ईस्ट से AAP उम्मीदवार ने भी नामांकन वापस लिया
बता दें कि इसके पहले सूरत ईस्ट से AAP उम्मीदवार कंचन जरीवाला (AAP Candidate From Surat East Kanchan Jariwala) ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी के कार्यकर्ता पैसे मांग रहे हैं और उनके पास पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा था कि एक करोड़ का खर्च आ रहा है और वो इसे करने में असमर्थ हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि कंचन जरीवाला का अपहरण किया गया था और उन्हें डराया-धमकाया गया, इसलिए वो पीछे हटे हैं।
हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर AAP की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब इस सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। हालांकि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने भी यहां उम्मीदवार उतारे हैं। कच्छ जिले में AAP की ओर से मांडवी सीट से कैलाश गढ़वी, भुज से राजेश पंडोरिया, अंजार से अर्जन रबारी, गांधीधाम से बी. टी. माहेश्वरी और रापर से अंबाभाई पटेल उम्मीदवार हैं। अबडासा और भुज विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिमों की अच्छी-खासी आबादी है।
2017 में कच्छ जिले की 6 में से 4 सीटें बीजेपी ने जीती थी
भाजपा ने 2017 में कच्छ जिले की 6 में से 4 सीटें जीती थीं। वहीं कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने रापर और अबडासा विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी। जबकि मांडवी, भुज, अंजार और गांधीधाम से बीजेपी ने जीत हासिल की थी। लेकिन बाद में अबडासा से कांग्रेस विधायक ने 2020 में पार्टी छोड़ दी और भाजपा में शामिल हो गए। इसके बाद उपचुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी। बता दें कि सूरत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों के साथ बैठक की है।
गुजरात में पहले चरण के लिए 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर गुरुवार को मतदान होगा। इस बार आम आदमी पार्टी के आने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।