महाराष्ट्रा के पिंपरी चिंचवड (Pimpri-Chinchwad, Maharashtra) में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Governor Bhagat Singh Koshyari and BJP spokesperson Sudanshu Trivedi) के शिवाजी महाराज को लेकर दिए गए बयान के खिलाफ बंद बुलाया गया है। इस बंद और विरोध का आह्वान NCP, शिवसेना (UBT), कांग्रेस, VBA और लगभग 100 सामाजिक और स्वैच्छिक संगठनों द्वारा किया गया है। इस दौरान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक दुकानें, औद्योगिक इकाइयां, भोजनालय और बाजार बंद रहेंगे।
कई संगठनों ने बुलाया बंद का ऐलान
बंद के आव्हान में शामिल मारुति भापकर ने बताया कि “आवश्यक सेवाओं, अस्पतालों, एम्बुलेंस, स्कूलों और कॉलेजों को बंद से छूट दी गई है। एनसीपी, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, कांग्रेस, वीबीए, एआईएमआईएम और कम से कम 100 संगठन बंद () का समर्थन कर रहे हैं”। कार्यकर्ता मानव कांबले ने कहा कि कोश्यारी और त्रिवेदी की “अपमानजनक” टिप्पणियों के विरोध में बंद का आह्वान किया गया है। हम चाहते हैं कि राज्यपाल को महाराष्ट्र से बाहर भेजा किया जाए। राज्यपाल ने दो बार छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया है और ऐसा लगता है कि इसके पीछे भाजपा की साजिश है।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) अब पुराने हो गए हैं। उनकी जगह पर नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और शरद पवार (Sharad Pawar) को महाराष्ट्र का नया हीरो मान लेना चाहिए।