मौसम में बदलाव होते ही राजधानी दिल्ली की हवा फिर से खराब होने लगी है। फिलहाल आप सरकार हालात पर काबू पाने में जुटी है। इसके लिए दिल्ली में निर्माण और तोड़फोड़ के कामों को पूरी तरह से रोकने का आदेश दिया गया है। सरकार का कहना है कि स्थिति को देखते हुए एहतियाती कदम बेहद जरूरी हैं। सभी लोगों को इसमें अपना सहयोग देना होगा।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने जारी किया नोटिस
दिल्ली-एनसीआर में जहरीली हवा और खराब वायु गुणवत्ता को देखते हुए केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने 4 दिसंबर को नोटिस जारी कर कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सभी प्राधिकरणों को निर्माण एवं विध्वंस जैसी गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए। हालाकिं यह पाबन्दी अस्थायी रूप में लगायी गई है।
देश की राजधानी में दीपावली के बाद हर साल वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। इसके साथ पंजाब और हरियाणा राज्य में जलने पाराली की वजह से भी दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो जाता है, लेकिन अब यह सब बीत गया है। उसके बावजूद दिल्ली का हवा बेहद ख़राब है।
केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। बीती रात करीब 10 बजे आनंद विहार स्टेशन पर AQI 410 दर्ज किया गया। जो बेहद खराब स्थिति में है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 370 दर्ज किया गया।
जानकारी के लिए बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है।