BJP Big Claim in Goa News: गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को विधानसभा परिसर में कांग्रेस के 8 विधायकों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता स्वीकार कर ली। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि कांग्रेस के 8 विधायकों ने बिना किसी शर्त के बीजेपी ज्वाइन कर ली है। बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस विधायकों में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत, विपक्ष के नेता माइकल लोबो, उनकी पत्नी दलीला लोबो और पांच अन्य विधायक शामिल हैं। कांग्रेस से बगावत करने वाले विधायकों में कांग्रेस के दिगंबर कामत, माइकल लोबो, देलीला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, अलेक्सो सिकेरा और रूडोल्फ फर्नांडीस आज बीजेपी में शामिल हुए।
इसके पहले साल 2019 में, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) के 10 कांग्रेस विधायकों और दो विधायकों ने इसी तरह अपने विधायक दलों का भाजपा में विलय कर दिया था। गोवा में कांग्रेस विधायकों ने ऐसे वक्त पर अपनी पार्टी का साथ छोड़ा है जब वो कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाल रहे थे। कांग्रेस एक तरफ इस यात्रा से अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश में लगी है तो दूसरी और उसी की पार्टी के विधायक पार्टी से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। गोवा में विधानसभा की 40 सीटें हैं जिनमें से 11 विधायक कांग्रेस के हैं जबकि सत्तारूढ़ एनडीए के 25 विधायक हैं।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दी प्रतिक्रिया
वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कांग्रेस विधायकों की गोवा सीएम से इस मुलाकात को लेकर ट्वीट किया है, ‘सुना है #भारत_जोड़ो_यात्रा से बौखलाई भाजपा ने गोवा में “ऑपरेशन कीचड़” आयोजित किया है। सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो… जो भारत जोड़ने के इस कठिन सफ़र में साथ नहीं दे पा रहे, वो भाजपा की धमकियों से डर कर तोड़ने वालों के पास जाएँ तो यह भी समझ लें कि भारत देख रहा है।’
अब सत्तारूढ़ BJP के पास होंगे 40 में से 33 विधायक
मार्च में सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी के साथ कांग्रेस के विधायक दल के विलय के साथ, तटीय राज्य में सत्तारूढ़ दल के पास 40 में से 33 विधायक होंगे इनमें से 20 विधायक बीजेपी के टिकट पर जीते हुए होंगे, 2 विधायक महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी से और तीन निर्दलीय जिन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया। इसके पहले माइकल लोबो और कामत पर जुलाई में पहली बार जब वो दलबदल करना चाह रहे थे तब कांग्रेस पार्टी ने उनका ये प्रयास विफल कर दिया था।
Congress MLAs ने शपथपत्र पर किए थे हस्ताक्षर
इन 8 विधायकों के दलबदल के बाद कांग्रेस पास सिर्फ 3 विधायक बचेंगे और इनमें से 8 विधायक विपक्षी दलों के हो जाएंगे। कांग्रेस के साथ रहने वाले तीन विधायक अल्टोन डी’कोस्टा, यूरी अलेमाओ और कार्लोस फरेरा हैं। कांग्रेस विधायकों ने फरवरी विधानसभा चुनाव से पहले एक मंदिर और एक चर्च सहित विभिन्न पूजा स्थलों पर दलबदल को लेकर शपथ लिया था। इस संबंध में उन्होंने एक शपथ पत्र पर भी हस्ताक्षर किए थे।
गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई का कांग्रेस विधायकों पर हमला
गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई ने एक बयान में कहा, “कांग्रेस के जिन आठ विधायकों ने सभी राजनीतिक औचित्य, बुनियादी शालीनता और ईमानदारी के खिलाफ, धन के अपने लालच और सत्ता की भूख को आगे बढ़ाने का फैसला किया है, वे आज अपने बेशर्म स्वार्थ, लोभ और कपट का प्रदर्शन करते हुए,सर्वशक्तिमान ईश्वर की अवहेलना करते हुए बुराई के प्रतीक के रूप में खड़े हैं।”
हम इस राजनीतिक महामारी से लड़ेंगेः विजय सरदेसाई
विजय सरदेसाई ने आगे कहा, “भाजपा जनता के जनादेश की वजह से नहीं बल्कि छल-कपट की वजह से सत्ता में हैं। लोकतंत्र और संसदीय राजनीति को बीजेपी नीचे गिरा दिया, गोवा को उपहास में बदल दिया है, जन प्रतिनिधियों को गेहूं की बोरियों की तरह माल के रूप में माना है। कीमत के लिए खरीदा और बेईमान और धोखेबाज विधायकों ने उन्हें जानवरों की तरह खुद को बेच दिया।” सरदेसाई ने कहा, “हम एक पार्टी के रूप में, इस राजनीतिक महामारी से लड़ेंगे जिसने गोवा को नष्ट कर दिया है।”