scorecardresearch

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने खोया आपा, भीड़ के बीच में समर्थक को जड़ा थप्पड़, वरुणा से लड़ सकते हैं चुनाव

Siddaramaiah Slaps Supporter: सिद्धारमैया अपने ही एक समर्थक पर आपा खो बैठे। इस दौरान उन्होंने भीड़ में ही उसको जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

Siddaramaiah Slaps Supporter | Bengaluru news | Karnataka
Siddaramaiah Slaps Supporter: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने समर्थक को जड़ा थप्पड़। (फोटो सोर्स: वीडियग्रैब/@ANI)

Siddaramaiah Slaps Supporter: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का अपने एक समर्थक को थप्पड़ जड़ने का वीडियो सामने आया है। समर्थक विपक्ष के नेता से मिलने उनके आवास पर पहुंचा था। शुक्रवार को कांग्रेस नेता द्वारा समर्थक को थप्पड़ मारने का वीडियो सामने आया है। बेंगलुरु स्थित कांग्रेस नेता के आवास पर समर्थकों की भीड़ पहुंची थी। इसके बाद एक समर्थक उनके पास पहुंचा, जिसके बाद सिद्धारमैया अपना आपा खो बैठे और भीड़ में ही समर्थक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कुछ कहते हुए वो अपनी गाड़ी में बैठ गए।

यह पहली बार नहीं है जब दिग्गज नेता ने किसी समर्थक को थप्पड़ मारा हो। पिछले साल वरिष्ठ नेता मैसूरु हवाई अड्डे के बाहर एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते हुए नजर आए थे। मीडिया को संबोधित करते समय सिद्धारमैया के बगल में खड़े कांग्रेस कार्यकर्ता उस वक्त कांग्रेस नेता से फोन पर बात कराने की कोशिश कर रहे थे।

इससे पहले सिद्धारमैया ने मैसूर में एक महिला से भी बदसलूकी की थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था। वीडियो में सिद्धारमैया मैसूर के शिलान्यास कार्यक्रम में महिला से माइक छीनते और फिर उसे जबर्दस्ती कुर्सी पर बैठाते नजर आ रहे थे। महिला कांग्रेस की एक पार्टी कार्यकर्ता थी और राजस्व विभाग के बारे में शिकायत कर रही थी।

वरुणा से चुनाव लड़ सकते हैं सिद्धरमैया

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (75) ने शुक्रवार को संकेत दिया कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में मैसूरु जिले में अपने गृह क्षेत्र वरुणा से चुनाव लड़ सकते हैं। उन्होंने वरुणा सहित दो निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का संकेत दिया है। फिलहाल, वरुणा का प्रतिनिधित्व वर्तमान में उनके बेटे डॉ. यतींद्र सिद्धरमैया कर रहे हैं। सिद्धारमैया इससे पहले दो बार वरुणा से जीते थे और 2013 में इसी सीट से जीतने के बाद मुख्यमंत्री बने थे।

सिद्धरमैया ने कहा कि 25 निर्वाचन क्षेत्रों के पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक उनके निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं। मैं सभी निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव नहीं लड़ सकता। घर में एक राय है कि मुझे वरुणा से चुनाव लड़ना चाहिए। इसलिए मैंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से साफ तौर पर इसके बारे में कहा। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘… घर पर वे कह रहे हैं कि मुझे एक और निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहिए, देखते हैं, फिलहाल मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है।’

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 19:03 IST