Former Asansol Mayor Arrested: पश्चिम बंगाल पुलिस ने आसनसोल के पूर्व मेयर और बीजेपी नेता जितेंद्र तिवारी को शनिवार (18 मार्च,2023) को उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे से गिरफ्तार कर लिया। आसनसोल दुर्गापुर कमिश्नर ने बताया कि 14 दिसंबर, 2022 को एक कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान भगदड़ में तीन लोगों की मौत के मामले में तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले दिसंबर 2022 में पुलिस ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने तिवारी और उनकी पत्नी चैताली तिवारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया था। द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला आसनसोल में कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान हुई भगदड़ से जुड़ा था।
दुर्गापुर-आसनसोल पुलिस आयुक्तालय के कर्मी उस मामले में चैताली से पूछताछ करने जितेंद्र के फ्लैट पर गए थे, लेकिन फ्लैट पर ताला लगा देख उन्होंने कई बार नोटिस भी दिया। हालांकि आरोप है कि तिवारी दंपति नहीं मिले। ऐसे में पिछले साल 22 दिसंबर को हाई कोर्ट ने चैताली की अर्जी को स्वीकार करते हुए उन्हें अंतरिम संरक्षण दे दिया था। साथ ही उन्हें जांच में सहयोग करने का भी आदेश दिया।
10 फरवरी को कलकत्ता हाई कोर्ट ने दिया था आदेश
10 फरवरी के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने राज्य पुलिस को चैताली की जांच करने का आदेश दिया। इसके बाद जितेंद्र और चैताली ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी, लेकिन न्यायमूर्ति देवांशु बसाक की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दिया था।
जितेन्द्र तिवारी ने हाल ही में इसी दलील के साथ सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। उनकी याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। इसी बीच आसनसोल के बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया गया। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग और आसनसोल नॉर्थ थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार कर है।
पिछले साल 14 दिसंबर को कंबल वितरण के दौरान हुई थी घटना
आसनसोल में पिछले साल 14 दिसंबर को शिवचर्चा और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी और आसनसोल में सहित कई लोग उपस्थित थे। सुवेंदु के इवेंट से जाने के बाद कंबल लेने के लिए भीड़ लग गई। 3 लोगों की कुचलकर मौत हो गई। लगभग 13 लोग घायल हो गए थे।
मामले के संबंध में गिरफ्तार किए गए नेताओं में से अधिकांश पश्चिम बंगाल में भाजपा के हैं। पुलिस द्वारा अब तक गिरफ्तार किए गए सभी छह व्यक्तियों पर गैर इरादतन हत्या से संबंधित आरोप हैं। जितेंद्र तिवारी की पत्नी आसनसोल के वार्ड नंबर 27 की पार्षद हैं और उनके वार्ड में कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ था। आसनसोल नॉर्थ पुलिस ने सुखेन बाउरी की शिकायत के आधार पर तिवारी, उनकी पत्नी और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। बाउरी भगदड़ में जान गंवाने वाले झाली बाउरी का बेटा है।