उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur in Uttar Pradesh) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। कानपुर देहात में शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई और इसमें 5 लोगों की मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि एक झोपड़ी में पति, पत्नी और 3 बच्चे सो रहे थे और अचानक देर रात आग लग जाती है। कुछ देर बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और झुलसने के कारण 5 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई।
कानपुर देहात के रूरा के हारामऊ में यह घटना हुई है। झोपड़ी में 32 वर्षीय किसान सतीश नायक, उनकी पत्नी काजल, बेटा संदीप और सनी और एक बेटी गुड़िया सोए हुए थे। गांव वाले बताते हैं कि देर रात करीब 3 बजे आग लगी और इनकी जलकर मृत्यु हो गई। जैसे ही झोपड़ी में आग लगी, उसके तुरंत बाद गांव के लोग मदद के लिए दौड़े लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
एक बुजुर्ग महिला भी बुरी तरह झुलसी
इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला भी झुलस गई है, जो आग बुझाने का प्रयास कर रही थी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर है। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर दिया है और कोहराम मचा हुआ है क्योंकि पूरे परिवार की मृत्यु हो गई है।
मौके पर जांच अधिकारी मौजूद
एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति का कहना है की आग के कारण का पता नहीं चला है। बचाने में सतीश की मां भी झुलस गई है। फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। मौके पर सभी आधिकारी फॉरेंसिक, फायर ब्रिगेड और डॉग स्क्वॉड की टीम लेकर पहुंचे हैं और जांच की जा रही है।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
जिले की जिला अधिकारी नेहा जैन अस्पताल में गंभीर अवस्था में घायल महिला से मुलाकात करने पहुंची। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों से उनका अच्छा इलाज करने के लिए कहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि झोपड़ी के ऊपर एक बल्ब लगा हुआ था, जिसमें शार्ट सर्किट हुई और उसके बाद झोपड़ी में आग लग गई।
महाराष्ट्र में 6 की मौत
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक कार का टायर फट जाने के कारण उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शिवणी पिसा गांव में सुबह आठ बजे हुआ, जब एक कार औरंगाबाद से शेगांव की ओर जा रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘कार में सवार छह लोगों की मौत हो गयी। प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि टायर फटने की वजह से दुर्घटना हुई। घटनास्थल से और जानकारियां जुटायी जा रही हैं।”