जीटी करनाल रोड स्थित हीरो मोटर्स के शोरूम में मंगलवार दोपहर को भयंकर आग लग गई। हादसे में करीब 400 से ज्यादा मोटरसाइकिलें आग के चपेट में आ गई। आग पर काबू पाने के लिए के लिए करीब एक दर्जन दमकल के साथ कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी। आग इतनी ज्यादा थी कि भवन का एक हिस्सा गिर गया। दमकल कर्मचारियों के मुताबिक, मोटरसाइकल शोरूम की पहली मंजिल पर धमाका हुआ। फिर आग लगी। देखते-देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। शोरूम में काम कर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। यह हादसा मंगलवार शाम को करीब 4 बजे हुआ। दमकल और पुलिस को इस पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लग गए। इस शोरूम के बगल की दुकान ने भी आग पकड़ ली। आग के कारणों का पता नहीं चला है। जान की क्षति नहीं हुई है। लेकिन अनुमान है कि करीब 400 से ज्यादा मोटरसाइकिलें खाक हो गई हैं।