जीटी करनाल रोड स्थित हीरो मोटर्स के शोरूम में मंगलवार दोपहर को भयंकर आग लग गई। हादसे में करीब 400 से ज्यादा मोटरसाइकिलें आग के चपेट में आ गई। आग पर काबू पाने के लिए के लिए करीब एक दर्जन दमकल के साथ कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी। आग इतनी ज्यादा थी कि भवन का एक हिस्सा गिर गया। दमकल कर्मचारियों के मुताबिक, मोटरसाइकल शोरूम की पहली मंजिल पर धमाका हुआ। फिर आग लगी। देखते-देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। शोरूम में काम कर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई। यह हादसा मंगलवार शाम को करीब 4 बजे हुआ। दमकल और पुलिस को इस पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लग गए। इस शोरूम के बगल की दुकान ने भी आग पकड़ ली। आग के कारणों का पता नहीं चला है। जान की क्षति नहीं हुई है। लेकिन अनुमान है कि करीब 400 से ज्यादा मोटरसाइकिलें खाक हो गई हैं।
हीरो मोटर्स के शोरूम में लगी भीषण आग, 400 से ज्यादा मोटरसाइकिलें खाक
जीटी करनाल रोड स्थित हीरो मोटर्स के शोरूम में मंगलवार दोपहर को भयंकर आग लग गई। हादसे में करीब 400 से ज्यादा मोटरसाइकिलें आग के चपेट में आ गई।
Written by जनसत्ता
नई दिल्ली

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 24-08-2016 at 02:46 IST