Indigo Aircraft Fire: दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में आग की खबर सामने आई है। विमान के उड़ान भरते समय ही यह घटना सामने आई। इस कारण विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया और वह उड़ान नहीं भर सका। दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-2131 में यह हादसा हुआ है।
हादसे के दौरान फ्लाइट में मौजूद एक पैसेंजर ने न्यूज चैनल एनडीटीवी ने बातचीत के दौरान बताया, “फ्लाइट 5 से 7 सेकेंड में उड़ान भरने ही वाली थी जब मैंने चिंगारी निकलती देखी जो अचानक आग की लपटों में बदल गई। हालांकि, इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और हर किसी को सुरक्षित निकाल लिया गया। आग लगने के करीब डेढ़ घंटे बाद रात करीब 11 बजे वह और अन्य पैसेंजर बाहर आए।” चश्मदीद ने कहा कि उसे नहीं पता कि पार्किंग बे में ले जाने के बाद उन्हें विमान में रहने के लिए क्यों कहा गया।
पैसेंजर ने बताया, “आग तुरंत बुझा दी गई। शुरुआत में दहशत थी, लेकिन चालक दल ने हमें दिलासा दिया। फ्लाइट रोकते समय भी अचानक कोई झटका नहीं लगा।” नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने हादसे के कारण का पता लगाने के लिए एक विस्तृत जांच का आदेश दिया और कहा कि इस मामले में उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी
विमान पर 184 लोग सवार थे: हादसे की एक और चश्मदीद गवाह ने बताया, पायलट ने हमें बताया कि इंजन में किसी खराबी की वजह से ऐसा हुआ। यात्रियों को बताया गया कि बेंगलुरु के लिए एक वैकल्पिक उड़ान की व्यवस्था की जा रही है। विमान पर 184 लोग सवार थे – 177 यात्री और सात चालक दल। वैकल्पिक उड़ान ने लगभग आधी रात को उड़ान भरी।” उन्होंने कहा कि आग बुझाने के यंत्रों का इस्तेमाल किया गया और दमकल की एक गाड़ी भी तुरंत पहुंच गई। चालक दल ने यात्रियों को पानी दिया। विमान में बहुत सारे बुजुर्ग और कई बच्चे थे।
इंडिगो ने जारी किया बयान: फ्लाइट में आग लगने की इस घटना को लेकर इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से बयान जारी किया गया है। एयरलाइंस ने अपने बयान में कहा, “दिल्ली से बैंगलोर के लिए उड़ान भरने वाले विमान 6E2131 को टेक ऑफ के दौरान एक तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ा। इसके तुरंत बाद पायलट ने टेक ऑफ को रोक दिया और विमान अपने बे में लौट आया। इंडिगो ने कहा कि सभी यात्री और क्रू मेंबर्स सेफ हैं। एयरलाइन ने बताया कि फ्लाइट ऑपरेशन के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।”