Noida NH 24 Fire : नोएडा सेक्टर 62 नेशनल हाइवे 24 पर एक इनोवा कार में आग लगने की खबर सामने आ रही है। कार में आग लगने की घटना के बाद हाइवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गयी। हालांकि किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आयी है। चलती कार में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
पिछले दिनों में बढ़े हैं कार में आग लगने के मामले
पिछले दिनों की कई ऐसी खबरें हैं जिनमें चलती कार में आग लगने के मामले सामने आए हैं। सेक्टर 55 नोएडा में रेडिसन होटल के करीब एक कार और टेक्सी के बीच टक्कर के बाद कार में अचानक आग लग गयी। इस घटना में घायल ऑटो चालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बीते हफ्ते एक खबर सामने आयी थी जिसमें दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाईवे पर बीच ट्रैफिक चलती कार में भीषण आग गयी थी। कार में आग लगने का वीडियो भी सामने आया था। बाद में फायार ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर काबू पाया था।
दिल्ली के सदर बाजार में लगी आग
पुरानी दिल्ली के सदर बाजार इलाकेमें बड़ा टूटी चौक के पास गुरुवार (1 दिसंबर, 2022) शाम को भीषण आग लग गई थी। जिसमें दोपहिया सहित कई वाहन जलकर खाक हो गए। अग्निशमन विभाग ने एक बयान में कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। अभी आग लगने के कारणों को पता नहीं चल सका है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बुधवार को कपड़े की एक दुकान में आग लग गई थी। इस घटना को लेकर दमकल अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि दमकल कर्मियों को दोपहर साढ़े दस बजे के करीब आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद दमकल की छह गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं और दोपहर साढ़े ग्यारह बजे के आसपास आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी।