West Bengal Fire: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की राजधानी कोलकाता (Kolkata) की एक तीन मंजिला इमारत (Three Story Building) में आग (Fire) लग गई है। इस आग को काबू में करने के लिए दमकल की कई गाड़ियां (Many Vehicle of Fire Brigade) मौके पर पहुंच गई हैं। राजधानी कोलकाता के तिरेटी बाजार (Tirreti Market) में वो इमारत है जहां आग लगी है। आग बुझाने का काम तेजी से जारी है मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच चुका है। ये आग कैसे लगी अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है।
Fire Brigade अधिकारियों ने की कड़ी मशक्कत
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई घंटों तक कड़ी मशक्कत करने के बाद रात लगभग साढ़े 10 बजे आग पर काबू पा लिया गया। इस आग में किसी की मौत या फिर किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं थी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसके पहले भी इसी महीने की शुरुआत में कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में भी 17 नवंबर और 18 नवंबर के बीच की रात में आग लग गई थी। उस समय आग पर काबू पाने के लिए दमकल के अधिकारियों दमकल की दस गाड़ियां लगाई गई थीं।
रात साढ़े 10 बजे आग (Fire) पर काबू पाया गया
इसके बाद राज्य मंत्री अरूप बिस्वास ने मीडिया को बताया था कि अब आग पर काबू पा लिया गया है और अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई थीं। इस दौरान किसी भी तरह की किसी अप्रिय घटना का कोई समाचार नहीं मिला था।
Meerut की Sugar Factory में आग लगने से इंजीनियर की मौत
वहीं 26 नवंबर को ही यूपी के मेरठ (Meerut) में मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल (Sugar Mill in Mohiuddinpur) भी भीषण आग लग गई थी जिसमें टरबाइन फटने की वजह से आग लगी थी। इस हादसे में चीफ इंजीनियर ने जान बचाने के लिए छत से छलांग लगा दी थी। हालांकि वो इस दौरान आग से बच नहीं पाए थे और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई थी। वहीं इस आग में मील के छह अन्य कर्मचारी भी बुरी तरह से झुलस गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।