उज्बेक महिला से बलात्कार के आरोप में डिप्टी जेलर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक भरत सिंह यादव ने बताया है कि जिला कारागार में बंदी रही एक उज्बेक महिला ने पिछले वर्ष तीन जुलाई को डिप्टी जेलर डी. एन. गुप्ता के खिलाफ उसके साथ बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
महराजगंज जिला कारागार के उप जेलर डी. एन. गुप्ता को उज्बेकिस्तान की एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक भरत सिंह यादव ने बताया है कि जिला कारागार में बंदी रही एक उज्बेक महिला ने पिछले वर्ष तीन जुलाई को डिप्टी जेलर डी. एन. गुप्ता के खिलाफ उसके साथ बलात्कार करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
यादव ने बताया कि मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक रचना मिश्रा को सौपी गयी थी और जांच के बाद बुधवार को गुप्ता को प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ गूगल प्लस पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App