Delhi : दिल्ली पुलिस ने एक दर्दनाक घटना की जानकारी साझा करते हुए बताया है कि दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में आवारा कुत्तों ने सात और पांच साल की उम्र के दो मासूम बच्चों की जान ले ली है। पुलिस ने कहा कि यह घटना एक साथ नहीं बल्कि दो दिन के अंतराल में हुई है। पुलिस के मुताबिक अलग-अलग घटनाओं में कुत्तों ने बच्चों पर हमला किया था।
पुलिस ने और जानकारी दी है..
पहली घटना :
एक पुलिस अधिकारी के बयान के मुताबिक शुक्रवार (10 मार्च) को दोपहर करीब 3 बजे आनंद नाम का एक बच्चा जंगल के पास सिंधी बस्ती स्थित अपने घर से लापता हो गया था। पुलिस ने कहा कि थाना प्रभारी अन्य कर्मचारियों उसकी मां के साथ बच्चे को तलाश करने निकले थे। दो घंटे के बाद बच्चे का शव एक सुनसान / खाली प्लॉट के अंदर एक दीवार के पास मिला। शरीर पर कई चोटें थीं। जिसके बाद वसंत कुंज साउथ थाने में हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया।
एक अन्य पुलिस अधिकारी के मुताबिक बच्चे के शरीर पर चोटें जानवरों के काटने जैसी लग रही थीं। जब हमने पड़ोसियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि जंगल क्षेत्र के अंदर कई आवारा कुत्ते रहते हैं जो अक्सर बकरियों और सूअरों पर हमला करते हैं। एफएसएल टीम और क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
दूसरी घटना :
पुलिस के मुताबिक दूसरी घटना रविवार (12 मार्च) की है, रविवार की सुबह करीब 8 बजे आनंद का छोटा भाई आदित्य (5) अपने मौसेरे भाई चंदन के साथ उसी जंगल क्षेत्र में पेशाब करने गया था। “चंदन आदित्य से कुछ दूरी पर था। कुछ देर बाद जब चंदन उस जगह पर लौटा, जहां उसने आदित्य को छोड़ा था, तो उसने उसे आवारा कुत्तों से घिरा पाया। वह बुरी तरह जख्मी हो गया था।
वसंत कुंज साउथ पुलिस स्टेशन के एसआई महेंद्र आनंद की जांच के सिलसिले में इलाके में ही मौजूद थे। उन्होने लड़कों की चीख सुनी और पाया कि कुत्तों ने आदित्य पर हमला किया था। वह अपनी कार में बच्चे को इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर ले गए। लेकिन इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई।पुलिस ने कहा कि दोनों का पोस्टमार्टम कराया गया है और जल्द ही रिपोर्ट भेजी जाएगी।