scorecardresearch

Delhi MCD: माइक तोड़े, बैलेट बॉक्स फाड़े… स्थायी समिति चुनाव को लेकर AAP-बीजेपी में जमकर भिड़ंत

दिल्ली एमसीडी चुनाव में AAP को जीत मिली और बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। आप उम्मीदवार शैली ओबरॉय मेयर दिल्ली की नई मेयर चुनी गयी हैं।

delhi mcd| mcd election
दिल्ली नगर निगम सदन में हंगामा (Source- ANI)

Delhi Nagar Nigam: मेयर पद के लिए चुनाव कराने के MCD के तीन असफल प्रयासों के बाद दिल्ली में मेयर पद के लिए चुनाव बुधवार (22 फरवरी 2023) को संपन्न हुए। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता को हराकर आम आदमी पार्टी की शैली ओबेरॉय दिल्ली की मेयर बनीं। जिसके बाद दिल्ली नगर निगम के सदन में गुरुवार की सुबह अराजकता का माहौल रहा। आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के चुनाव को लेकर आपस में भिड़ गए।

सदन की कार्यवाही कल तक स्थगित

दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने स्थायी समिति के सदस्य के चुनाव को लेकर एमसीडी हाउस के अंदर हुए हंगामे के बाद हाउस की कार्यवाही कल सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इससे पहले सदन में नारेबाजी के बीच एमसीडी सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई थी। वहीं, एमसीडी सत्र के दौरान हंगामे के मद्देनजर अतिरिक्त डीसीपी शशांक जायसवाल ने सिविक सेंटर का निरीक्षण किया।

स्थायी समिति के चुनाव आधी रात के करीब शुरू हुए क्योंकि भाजपा और आप के कई सदस्यों ने एमसीडी हाउस के कक्ष में एक-दूसरे के साथ मारपीट की और प्लास्टिक की बोतलें और मतपेटियां फेंकीं।

एमसीडी मेयर के लिए हुए चुनाव में आप की शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराकर जीत हासिल की। रेखा गुप्ता को 116 मत और शैली को 150 मत मिले। वहीं, कुल 266 मतों में से 147 मतों से जीतने के बाद आप के आले मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर के रूप में चुना गया। दो वोट अवैध घोषित कर दिए गए।

शैली ओबेरॉय ने बीजेपी पर लगाया हमले का आरोप

जिसके बाद बुधवार शाम करीब 6.30 बजे जैसे ही स्थायी समिति का चुनाव शुरू हुआ सदन में हंगामा शुरू हो गया। भाजपा और आप पार्षदों ने एक-दूसरे से हाथापाई की और एक-दूसरे पर पानी की बोतलें, फल और मतपेटियां भी फेंकी।

नव-निर्वाचित महापौर ने आरोप लगाया कि उन पर कुछ भाजपा सदस्यों द्वारा हमला किया गया था। हालांकि, बीजेपी ने इस आरोप को खारिज किया। शैली ओबेरॉय ने ट्वीट किया, “सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, जब मैं स्थायी समिति के चुनाव करा रही थी, तब भाजपा पार्षदों ने मुझ पर हमला करने की कोशिश की। यह भाजपा की गुंडागर्दी की हद है कि वे एक महिला मेयर पर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं।”

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-02-2023 at 10:47 IST
अपडेट