Delhi Mayor Election 2023: दिल्ली में मेयर चुनावों के असफल प्रयासों के बाद आज फिर से मेयर चुनाव होना है। मेयर चुनाव से पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा किया है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी ने अपने पार्षदों को आज फिर MCD बैठक में मेयर चुनाव न होने देने के निर्देश दिए हैं।
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) ने दावा किया, “बीजेपी पार्षदों को कहा गया है सदन शुरू होते ही किसी बहाने से हंगामा कर देना। पीठासीन अधिकारी पिछली बार की तरह फिर अनिश्चितकाल के लिए सदन स्थगित कर देंगी। LG फिर से 20 दिन बाद की तारीख़ देंगे।”
इससे पहले कब-कब नहीं हो सका चुनाव?
दिल्ली मेयर चुनाव (MCD Mayor Polls) के लिए आज से पहले 6 जनवरी और 24 जनवरी निर्धारित की गईं थीं लेकिन भाजपा-आप पार्षदों के चलते यह चुनाव न हो सका। 6 जनवरी को आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाए जाने को लेकर सवाल उठाए थे, जिसके बाद भयंकर हंगामे को देखते हुए चुनाव टाल दिए गए थे। 24 जनवरी को सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो चुका है, ऐसे में आज सिर्फ MCD का मेयर, डिप्टी मेयर और स्टेंडिंग कमेटी सदस्य (Standing Committee Members) चुने जाने हैं।
किस पार्टी की कितनी ताकत?
दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रत्याशियों ने 134 पार्षदों में जीत दर्ज की बकि 15 सालों से MCD में काबिज बीजेपी को 104 पार्षदों से संतोष करना पड़ा। कांग्रेस पार्टी को इस चुनाव में 9 सीटें ही नसीब हुईं।
एमसीडी चुनाव (MCD Elections) के बाद भाजपा ने मेयर पद के लिए रेखा गुप्ता को उम्मीदवार (BJP Mayor Candidate Rekha Gupta ) बनाया है जबकि आम आदमी पार्टी ने शैली ओबरॉय (AAP Mayor Candidate Shelly Oberoi) को इस पद के लिए प्रत्याशी बनाया है। दिल्ली एमसीडी डिप्टी मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी ने आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammed Iqbal) को प्रत्याशी बनाया है उनका मुकाबला भाजपा के कमल बागड़ी (Kamal Bagri) से होगा। इसके अलावा आज एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के लिए 6 सदस्यों का भी चुनाव होना है।