MCD Elections: दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय की तरफ से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने बुधवार (8 farvari) को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) और अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में मनोनीत सदस्यों को मतदान करने की अनुमति देने के दिल्ली एलजी के फैसले को चुनौती देने वाली आप याचिका पर उपराज्यपाल के कार्यालय को नोटिस जारी किया।
AAP उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने दाखिल की थी याचिका
मेयर चुनाव में आप की प्रत्याशी शैली ऑबेरॉय ने एलजी के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें मनोनीत सदस्यों को एमसीडी के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में वोट डालने की अनुमति दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में शैली ओबेरॉय ने अपनी याचिका के जरिए मांग की थी कि दिल्ली एमसीडी में मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों का चुनाव कराया जाए।
दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। कोर्ट में आम आदमी पार्टी के मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय और आप की ओर से एक संयुक्त याचिका दायर की गई है, जिसमें एमसीडी के मेयर चुनावों को तत्काल पूरा करने की मांग की गई है।
सुप्रीम कोर्ट ने LG को भेजा नोटिस
सुनवाई के दौरान CJI ने कहा कि यह तर्क दिया जाता है कि महापौर, उप महापौर और स्थायी समिति के तीन पदों के लिए एक साथ चुनाव सीधे क़ानून के विपरीत है, नोटिस जारी करें। केंद्रीय एजेंसी के माध्यम से उपराज्यपाल कार्यालय को भी नोटिस भेजें। आप नेता की ओर से मंगलवार को प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ के समक्ष केस का जिक्र किया गया था।
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी परदीवाला ने सुनवाई के दौरान कहा कि हम नोटिस जारी कर रहे हैं और उनसे जवाब की प्रतीक्षा है। सुनवाई अगले सोमवार को होगी।
तीसरी बार भी नहीं हो सका Mayor Election
सोमवार को हंगामे के कारण तीसरी बार भी महापौर का चुनाव नहीं हो सका। यह हंगामा पीठासीन अधिकारी के यह कहने के बाद हुआ कि उपराज्यपाल द्वारा मनोनीत किए गए एल्डरमैन भी चुनाव में मतदान करेंगे। इसके बाद आप के आक्रोशित नेताओं ने कहा कि वे सु्प्रीम कोर्ट जाएंगे. भाजपा और आप दोनों ही दल एक दूसरे पर महापौर चुनाव में बाधा डालने का आरोप लगा रहे हैं।