scorecardresearch

पीएम मोदी को मनमोहन की सलाह: सार्वजनिक भाषणों में बरतें संयम, पद की गरिमा रखें बरकरार

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने मनीष तिवारी की किताब ‘फेबल्स ऑफ फ्रैक्चर्ड टाइम्स’ के विमोचन के दौरान कहा कि, वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी को पद की गरिमा बरकरार रखनी चाहिए।

पीएम मोदी को मनमोहन की सलाह: सार्वजनिक भाषणों में बरतें संयम, पद की गरिमा रखें बरकरार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह। (एक्सप्रेस फोटो)

देश में चुनावी माहौल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। नेता एक दूसरे पर वार-पलटवार करने का कोई मौका नहीं चूक रहे। इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्तमान प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी को सलाह देते हुए कहा कि, उन्हें पद की गरिमा बरकरार रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी को गैर भाजपा शासित राज्यों के दौरे के दौरान संयम बरतकर अपने आचरण के जरिये एक मिसाल कायम करनी चाहिए। मनमोहन सिंह ने मनीष तिवारी की किताब ‘फेबल्स ऑफ फ्रैक्चर्ड टाइम्स’ के विमोचन के दौरान ये बातें कही।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से जब मनीष तिवारी की किताब ‘फेबल्स ऑफ फ्रैक्चर्ड टाइम्स’ के विमोचन के दौरान राजनेताओं की भाषा के स्तर पर राय मांगी गई तो उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री को मेरी सलाह है कि वह संयम बरतें जो प्रधानमंत्री की तरह हो। प्रधानमंत्री जब उन राज्यों में जाते हैं जहां भाजपा का शासन नहीं है तब उनका दायित्व होता है कि वह उस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें जिसका अब आमतौर पर व्यवहार हो रहा है।” इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान मनमोहन सिंह ने कहा कि उन्होंने और कांग्रेस की अगुवाई में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने कभी उस तरह का भेदभाव नहीं किया जिस तरह का व्यवहार मोदी रोज कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा, “हमने भाजपा शासित राज्यों के साथ कभी भेदभाव नहीं किया। शिवराज सिंह चौहान खुद इस बात का सत्यापन कर सकते हैं। हमने वह सम्मान दिया जिसके वह अधिकारी थे।”

पूर्व पीएम ने नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि, “वह सभी भारतवासियों के प्रधानमंत्री हैं। उनका आचरण अवश्य योग्य होना चाहिए और प्रधानमंत्री के तौर पर उनके दायित्व के अनुरूप होना चाहिए।” गौरतलब है कि इसके पहले भी मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कई आरोप लगाए थे।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-11-2018 at 16:23 IST
अपडेट