Noida Road Accident: नोएडा (Noida) में सड़क हादसे (Road Accident) में एक शख्स की मौत हो गयी। लग्जरी कार मर्सिडीज (Mercedes) (Mercedes) में आग लगने से एक शख्स की मौत हो गयी। नोएडा के सेक्टर 93 में बुधवार सुबह एक मर्सिडीज कार के रोड डिवाइडर से टकराकर पेड़ से टकराने के बाद उसमें आग लग गयी जिससे दिल्ली (Delhi) निवासी एक शख्स की मौत हो गई।
Noida Road Accident: शख्स की मौके पर मौत
पुलिस ने मृतक की पहचान रोहिणी के सेक्टर 9 स्थित आदर्श अपार्टमेंट में रहने वाले अनुज सहरावत के रूप में की है। पुलिस ने बताया, “सहरावत नोएडा में काम करते हैं। रात में उनकी कार डिवाइडर पार कर पेड़ से जा टकराई। इससे कार में आग लग गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।” उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार को सूचित कर दिया गया है।
डिवाइडर से टकराने से लगी Mercedes में आग
यह हादसा बुधवार रात नोएडा के फेस टू थाना क्षेत्र में हुआ। जब एक मर्सिडीज कार नोएडा सेक्टर 93 के एल्डिको चौराहे के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी डिवाइडर से इतनी तेजी से टकराई कि उसमें आग लग गई। आग लगने से गाड़ी धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान उसमें मौजूद चालक बाहर नहीं निकल पाया और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार पहले डिवाइडर पर चढ़ी फिर पेड़ से टकरा गई। जिससे गाड़ी ऑटोमैटिक लॉक हो गई और शख्स कार में ही फंसा रह गया।
बचाव के लिए वह काफी तक चीखते-चिल्लाते रहे। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची कार पूरी तरह से जल चुकी थी। कार खोला गया तो अंदर शख्स की डेड बॉडी मिली। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर चालक की पहचान की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि फरीदाबाद में स्थित एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड (SE) नाम की कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करने वाले अनुज सहरावत मंगलवार रात करीब एक बजे नोएडा से दिल्ली की तरफ जा रहे थे जब सेक्टर-93 के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।
Maharashtra Road Accident: ट्रक-बस की टक्कर में 4 की मौत
महाराष्ट्र में पुणे जिले के यवत गांव के पास पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक बस के टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए। पुणे के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार सुबह 5 बजे हुई। घायल खतरे से बाहर हैं।