देश की राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में शीतलहर का प्रकोप बने रहने के कारण निजी विद्यालयों (Private Schools) में शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) 15 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DoE) ने एक परिपत्र जारी करके यह जानकारी दी। बता दें कि दिल्ली में निजी विद्यालय शीतकालीन अवकाश के बाद नौ जनवरी से खुलने वाले थे।
15 जनवरी 2023 तक स्कूल बंद
दिल्ली सरकार (Delhi Government) के शिक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया है, “डीओई के पिछले परिपत्र की निरंतरता के तहत दिल्ली के सभी निजी विद्यालयों को यहां चल रही शीतलहर के मद्देनजर 15 जनवरी 2023 तक बंद रखने की सलाह दी जाती है।’’ बता दें कि रविवार को भी दिल्ली में भयंकर शीतलहर का प्रकोप रहा। शहर के प्रमुख केंद्र सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी (Safdarjung Observatory) में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले दो सालों में जनवरी में सबसे कम तापमान है।
घने कोहरे के साथ शीतलहर का असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ा है। आज सुबह 5.30 बजे दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) हवाईअड्डे के पास दृश्यता 50 मीटर रह गई।भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने लोगों से बाहरी गतिविधि को सीमित करने का आग्रह किया है।
अगले 3 दिन तक रहेगी शीतलहर
बता दें कि उत्तर भारत में अगले 3 दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने अनुमान जताया है कि दिल्ली में अगले 3 दिनों तक शीतलहर जारी रहेगी। हालांकि ये अनुमान जताया गया है कि 10 जनवरी के बाद से शीतलहर में कमी आ सकती है। मौसम विभाग की ओर से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राजस्थान और बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
सूर्योदय से पहले न निकले बाहर
बता दें कि फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मनोज कुमार ने ठंड के मौसम में हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को लेकर बचाव के लिए सलाह दी है कि सर्दियों में लोगों को सुबह सूर्योदय से पहले सैर करने से बचना चाहिए।