Delhi Road Accident: नई दिल्ली के नारायणा इलाके (Delhi Naraina Area Accident) में ब्रेक फेल होने के बाद एक डीटीसी बस (DTC Bus) सबवे से टकरा गई। बताया जा रहा है कि बस टक्कर से एक एसयूवी को बचाने के चलते मेट्रो क्रॉसिंग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस एक्सीडेंट को लेकर दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बस में सवार तीन लोग घायल हो गए है। जबकि मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) में सवार दो लोग सुरक्षित हैं।
एसयूवी को बचाने की कोशिश में सब-वे में घुसी बस:
डीसीपी (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि पुलिस को नारायणा थाने (Naraina police station) में दुर्घटना की सूचना मिली थी और आगे की पूछताछ की जा रही है। बंसल ने कहा कि बस चालक की पहचान रोहिताश के रूप में हुए हैं। उसने एसयूवी को बस से बचाने की कोशिश की और इसके चलते बस मेट्रो क्रॉसिंग (Delhi Metro Crossing) में बनी सब-वे में घुस गई। जिसे निकालने के लिए क्रेन लगानी पड़ी।
दुर्घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन लोग, जिसमें ड्राइवर, कंडक्टर और बस में मौजूद मार्शल इस हादसे में घायल हो गए हैं। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ब्रेजा में मौजूद दो लोग सुरक्षित हैं।
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला, होगी कानूनी कार्रवाई:
पुलिस ने कहा कि बस चालक जख्मी है और उसका एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उसकी स्थिति स्थिर होने पर उसे घटना के संबंध में गिरफ्तार किया जाएगा। भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और इसके तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि बस का सब-वे में घुसने को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिस तरह से बस सब-वे में घुसी, उसे देख हर कोई हैरत में है। एक्सीडेंट होने पर आसापास के लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने क्रेन बुलाकर बस को बाहर निकाला।