संसद परिसर में बैरिकेड से भिड़ी कार, दिल्ली में सिक्युरिटी को लेकर तुरंत हाई अलर्ट
आज (मंगलवार) दोपहर संसद भवन परिसर में एक सांसद की कार बैरीकेड से टकरा गई।

आज (मंगलवार) दोपहर संसद भवन परिसर में एक सांसद की कार बैरीकेड से टकरा गई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। जानकारी के मुताबिक ये कार मणिपुर से कांग्रेस सांसद डॉ. थोकचाम मेन्या की थी। वहीं अभी तक इस घटना के कारण का कोई पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि जैसे ही कार बैरीकेड से टकराई, संसद भवन परिसर में मौजूद सुरक्षा एजेंसियों के स्नाइपर्स ने उसे निशाने पर ले लिया।
नहीं हुआ कोई नुकसान: घटना के तुरंत बाद ही क्विक एक्शन टीम ने रिस्पॉन्स करते हुए हालात को संभाला। जानकारी के मुताबिक घटना में किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं ड्राइवर भी सुरक्षित है चूंकि जब गाड़ी बैरीकेड से टकराई तो एयर बैग खुल गया।
#UPDATE: The car belongs to Congress Lok Sabha MP from Manipur Dr Thokchom Meinya. Parliament security personnel are investigating the cause of the incident. https://t.co/xwqHu8yBeB
— ANI (@ANI) February 12, 2019
ससंद में जारी है बजट सत्र: बता दें कि अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव 2019 होने हैं। ऐसे में 16वीं लोकसभा का ये अंतिम सत्र है जोकि 13 फरवरी को खत्म होगा। ऐसे में कड़ी सुरक्षा के बीच ऐसे घटना की जानकारी मिली है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।