दिल्ली भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट गुरुवार को कथित तौर पर हैक हो गई। हैकर्स ने वेबसाइट के विभिन्न पेज पर बीफ की विभिन्न डिशेज और उनकी रेसिपी पोस्ट कर दी। वेबसाइट के होमपेज पर कई जगह ‘बीजेपी’ शब्द को ‘बीफ’ से बदल दिया गया। उदाहरण के तौर पर वेबसाइट के होमपेज पर एक टैब है, जिसका नाम About BJP था, उसे हैकर्स ने बदलकर About Beef कर दिया था। उसी तरह से से BJP History के टैब को बदलकर Beef History कर दिया गया। वहीं लीडरशिप सेक्शन में बीफ की कई डिशेज की तस्वीरें और रेसिपी पोस्ट कर दी गई। हालांकि इसके अलावा वेबसाइट से ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की गई थी।

बता दें कि भाजपा सरकार में बीफ एक बड़ा मुद्दा रहा है। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बीफ बैन कर दिया गया है। बीफ को लेकर कई मॉब लिंचिंग की घटनाएं भी हुई हैं, जिसमें कई लोगों की मौत हुई है। दिल्ली भाजपा की वेबसाइट हैक ऐसे समय में हुई है, जब केन्द्र में मोदी सरकार और उनकी कैबिनेट ने शपथ ली है। वहीं हैकिंग की इस घटना पर जब दिल्ली बीजेपी मीडिया के हेड प्रत्युष कांत से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उनकी टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हैकिंग की घटना है या फिर वेबसाइट में कोई तकनीकी खराबी आयी है। यदि यह हैकिंग की घटना हुई है तो वह इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गई है।

वेबसाइट की कथित हैकिंग के बाद यह करीब 2 घंटे तक लाइव रही। हालांकि जानकारी मिलने के बाद इसे बंद कर दिया गया है। फिलहाल वेबसाइट को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है और जल्द ही यह फिर से शुरु हो जाएगी। बता दें कि इसी साल मार्च में भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट भी हैक कर ली गई थी। जिसके बाद कुछ दिनों तक भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट बंद रही थी।