डिफेंस कालोनी इलाके के एक बंगले से चोर तीन करोड़ के जेवर और 60 हजार की नकदी ले उड़े। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि चोरी की यह घटना रविवार रात डिफेंस कालोनी में आनंद लोक रिहाइशी इलाके में तन्मय सेठ के बंगले पर हुई। तन्मय का परिवार रविवार रात करीब नौ बजे एक शादी समारोह में शामिल होने गया था और वे अगले दिन तड़के लौटे। ऐसा लगता है कि परिवार की ओर से कुछ चूक हुई। जिससे चोर उनके बंगले में घुस गए। चोरी का पता तब चला जब सोमवार तड़के तन्मय का परिवार घर लौटा।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) नुपुर प्रसाद ने कहा-इस घटना की रिपोर्ट सुबह 4 बजे लिखाई गई और परिवार ने पुलिस को बताया कि मुख्य द्वार खुला छोड़ दिया गया था ताकि घर लौटने पर उन्हें किसी को नींद से जगाना न पड़े। मकान की खिड़की में बोल्ट नहीं लगा था और चोर उसी के रास्ते मकान में आसानी से दाखिल हुए। पुलिस ने कहा कि लगता है कि चोर खिड़की के रास्ते बंगले के पहले तल पर के शयनकक्ष में घुसे। अलमारी में रखे मूल्यवान सामान और आभूषण निकाले। चोरी के समय बंगले में एक नौकर और दो नौकरानियां मौजूद थीं। वे सभी कथित रूप से सो रहे थे।