DDA Flates: ये है हाउसिंग स्कीम 2019 की पूरी जानकारी, प्रधानमंत्री आवास योजना का भी मिलेगा लाभ
DDA Flats के लकी ड्रॉ में सफल होने वाले आवंटी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम का लाभ भी ले सकेंगे।

DDA Housing Scheme 2019: दिल्ली में अपना घर हर किसी की ख्वाहिश होती है। डीडीए की स्कीम के जरिए आप भी यह सपना पूरा कर सकते हैं। दिल्ली विकास प्राधिकारण (DDA) जल्द ही 18 हजार मकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। लोकसभा चुनाव से पहले इसे बड़ा कदम माना जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस योजना में निम्न, मध्यम और उच्च आय वर्ग के साथ-साथ EWS कैटेगरी के लिए भी फ्लैट्स का आवंटन किया जाएगा। तय तारीख तक सभी आवेदकों के फॉर्म आने के बाद लकी ड्रॉ के जरिए सफल आवेदकों का चयन किया जाएगा। इसके बाद आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी।
DDA से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘दिल्ली में छह हजार निर्माणाधीन मकान हैं। हो सकता है इसके बाद भी हाउसिंग स्कीम्स के ड्रॉ निकाले जाएं। 2019 के लिए होने वाले इस पहली हाउसिंग लॉटरी में शामिल होने के लिए आप dda.org के जरिए फॉर्म भर सकते हैं। लकी ड्रॉ में सफल होने वाले आवंटी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम का लाभ भी ले सकेंगे।
ये है डीडीए फ्लैट के मालिकाना हक का प्रोसेस
1. आधिकारिक वेबसाइट dda.org पर जाएं।
2. लोकेशन का चयन करें। आपके पास लोक नायक पुरम, नरेला, रामगढ़, रोहिणी सेक्टर-4 और सिरसपुर का विकल्प है।
3. सेक्टर और पॉकेट के चयन के बाद ‘Continue’ पर क्लिक करें।
4. ले-आउट प्लान, खाली फ्लैट्स की संख्या और लोकेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी ले सकते हैं।
5. अपनी पसंद के हिसाब से ब्लॉक का चयन करें और ‘available flats’ लिखे बटन पर क्लिक करें।
6. फ्लैट का चयन करें और ‘hold flat’ वाले बटन को दबाएं।
7. फॉर्म में जरूरी जानकारियां अपडेट करें।
8. चुने गए फ्लैट के लिए पैसे का भुगतान करें।
किस कैटेगरी में कितने फ्लैट्स?: रिपोर्ट्स के मुताबिक 25 फरवरी को DDA ने हाउसिंग स्कीम 2019 के लिए नरेला और वसंत कुंज में 10,370 फ्लैट्स का प्रस्ताव पास किया था। इनमें से 8,383 लोअर इनकम कैटेगरी में थे, वहीं 570 मिडिल-इनकम औऱ 448 हायर इनकम ग्रुप में थे। इसी तरह 960 फ्लैट्स आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए थे। 2014 और 2017 की स्कीम्स से सबक लेकर डीडीए ने इस बार कुछ बदलाव भी किए हैं।