DCW Swati Maliwal: दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ छेड़खानी के मामले में आरोपी हरीश चंदर को कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है। कोर्ट ने 50 हजार के मुचलके पर जमानत दे दी है। कोर्ट ने आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि मौजूदा समय में प्रीमैच्योर ट्रायल चलाना उचित नहीं होगा।
50 हजार के मुचलके पर मिली Bail
हरीश चंदर की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट संघमित्रा ने कहा कि आरोपी को जेल की सलाखों के पीछे रखने से कोई उद्देश्य नहीं पूरा होगा। उन्होंने आरोपी को 50 हजार रुपये के मुचलके और इतनी ही जमानत राशि पर जमानत दे दी। कोर्ट ने जमानत देते हुए कई और शर्तें भी रखी हैं जिनका पालन आरोपी को करना होगा।
Delhi Court ने दी सशर्त जमानत
अदालत ने जमानत देने के साथ कई शर्तें भी लगाई। जिसके तहत हरीश चंदर को किसी तरह का अपराध नहीं करना, सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करना और जरूरत पड़ने पर जांच में शामिल होना होगा। इसके अलावा इन शर्तों में अपना पता और फोन नंबर देना, शिकायतकर्ता, उसके परिवार के सदस्यों और अन्य गवाहों से सीधे या परोक्ष रूप से संपर्क नहीं करना शामिल है।
Swati Maliwal ने झूठे मामले में फंसाया
जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान चंदर के वकील ने कहा कि स्वाति मालीवाल ने उसे झूठे मामले में फंसाया है। उन्होंने कहा कि DCW प्रमुख एक कैमरा लेकर घटनास्थल पर आई थीं और हरीश से पूछा कि वह उसे कहां छोड़ सकता है। जिसके बाद आरोपी ने लूट के डर से कार को और आगे बढ़ाया। वकील ने कहा कि पुलिस ने कहा था कि मामले में और हिरासत में पूछताछ की जरूरत नहीं होगी।
चंदर के खिलाफ IPC की धारा-323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना), 354 (महिला की गरिमा भंग करने के इरादे से हमला) और 509 (अपमान करने वाले कृत्य करना) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत केस दर्ज किया गया था।
स्वाति मालीवाल ने Harish Chander पर लगाया था छेड़छाड़ का आरोप
स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि हरीश चंदर ने उनसे अपनी कार में बैठने के लिए कहा। जब DCW प्रमुख ने उसे फटकार लगाई और पकड़ने की कोशिश की तो उसने कार का शीशा बंद कर गाड़ी आगे बढ़ा दी। स्वाति मालीवाल का हाथ शीशे में फंसा रह गया और वह करीब 15 मीटर तक कार के साथ घिसटती चली गईं। स्वाति ने इस घटना का वीडियो भी शेयर किया था। इस मामले में कोटला मुबारकपुर थाने में केस दर्ज किया गया था। आरोपी हरीश चंदर को गिरफ्तार कर बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।