Cyclone Mandous Updates : मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान मंडूस (Mandous) के प्रभाव के रहते तमिलनाडु (Tamilnadu) में अलर्ट जारी किया गया है। क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के उप महानिदेशक एस बालाचंद्रन ने जानकारी साझा की है कि चेन्नई में आज और कल भारी बारिश के साथ मंडूस चक्रवात के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है। उन्होने कहा कि आज रात या सुबह तक मंडूस चक्रवात पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा को पार करने की उम्मीद है। बारिश और तेज हवाओं के बीच कोडाइकनाल के विभिन्न हिस्सों में पेड़ उखड़ने की खबर है। इस दौरान चेन्नई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 10 से ज्यादा फ्लाइट कैन्सल कर दी गयी हैं।
तमिलनाडु (Tamilnadu) में भारी बारिश की चेतावनी थी। तमिलनाडु (Tamilnadu) सरकार ने जानकारी साझा की है कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य बल के लगभग 400 कर्मियों वाली 12 टीमों को कावेरी डेल्टा क्षेत्र में नागपट्टिनम और तंजावुर, चेन्नई और इसके तीन पड़ोसी जिलों और कुड्डालोर सहित 10 जिलों में तैनात किया गया है। वहीं कई जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं।
आंध्र प्रदेश में भी अलर्ट
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान के मद्देनजर विभिन्न जिलों के कलेक्टरों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात मंडूस के 9 दिसंबर की आधी रात को आंध्र प्रदेश में पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच के तट को पार करने की उम्मीद है। आंध्र प्रदेश में इस चेतावनी के बाद अधिकारियों की बैठक हुई है। जिसमें कई निर्देश चक्रवात को लेकर दिए गए हैं।
मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार (9 दिसंबर) को कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और विल्लुपुरम जिलों में एक या दो स्थानों पर ज्यादा बारिश होने की संभावना है।
चेन्नई, तिरुवल्लुर, रानीपेट, वेल्लोर, तिरुपत्तूर, तिरुवन्नामलाई, कल्लकुरिची और कुड्डालोर में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं धर्मपुरी, सलेम, नामक्कल, करूर, तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर, अरियालुर, माइलादुथुराई, नागपट्टिनम, तिरुवरुर, तंजावुर, पुदुक्कोटई, शिवगंगा, मदुरै और डिंडीगुल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।