CRPF ASI: दिल्ली में इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) के निदेशक के घर पर तैनात एक सीआरपीएफ जवान (CRPF) ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया है। उन्होंने यह कदम क्यों उठाया, इसे लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। शुक्रवार शाम को उन्होंने अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मार ली थी।
जांच में जुटी पुलिस
सीआरपीएफ के एएसआई राजबीर कुमार दिल्ली में आईबी के निदेशक के आवास पर तैनात थे। उन्होंने कल शाम 4 बजकर 15 मिनट पर अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मार ली, जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और ना ही अभी तक यह पता चल पाया कि उन्होंने ये कदम क्यों उठाया है। एएसआई को तुगलक रोड थाना क्षेत्र में आईबी निदेशक के आवास पर तैनात किया गया था।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
दिल्ली पुलिस ने कहा, “शुरुआती जांच के मुताबिक, राजबीर कुमार ने शुक्रवार शाम करीब 4.15 बजे अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को दो राउंड गोली मार ली। वह तुगलक रोड पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आईबी निदेशक के आवास पर तैनात था।” पुलिस ने कहा, “उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद चीजें साफ हो जाएंगी।”
उन्होंने कहा कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मौके से फिंगर प्रिंट बरामद करने के लिए जिले की फोरेंसिक क्राइम टीम को बुलाया गया। पुलिस सुसाइड के पीछे के कारणों की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ एएसआई मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। एएसआई के परिवार को सूचित कर दिया गया है और सीआरपीसी की धारा 174 के तहत पूछताछ शुरू कर दी गई है। मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, अर्धसैनिक बलों में 2017 में 123, 2018 में 96 और 2019 में 129 आत्महत्याएं हुईं। यह आंकड़ा 2020 में 137 पर था और 2021 में 153 आत्महत्या के उच्चतम स्तर पर था, जिसमें 58 मामले दर्ज किए गए थे।