गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल हुई। बीजेपी नेताओं और चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नाम पर बीजेपी को वोट दिया। लेकिन पीएम मोदी ने इस बड़ी जीत का श्रेय गुजरात में पार्टी के अध्यक्ष सीआर पाटिल (Gujarat chief C R Paatil) को दिया। पीएम मोदी ने बीजेपी की पार्लियामेंट्री बैठक (BJP parliamentary party meeting) में सीआर पाटिल की तारीफ की और गुजरात में बीजेपी की जीत का श्रेय दिया।
Delhi Gymkhana Club में डिनर देंगे सीआर पाटिल
वहीं अब बीजेपी गुजरात के अध्यक्ष सीआर पाटिल (C R Paatil) एनडीए (NDA) के सभी सांसदों और उनके परिवारों को डिनर देंगे। इस डिनर का आयोजन दिल्ली के मशहूर जिमखाना क्लब (Delhi Gymkhana Club) में किया गया है। सबसे अहम बात इस डिनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। गुजरात में बीजेपी की बंपर जीत की ख़ुशी में सीआर पाटिल ने डिनर देने का फैसला किया है।
बीजेपी गुजरात अध्यक्ष (BJP Gujarat President) द्वारा दिए गए डिनर में एनडीए के सभी सांसद शामिल हो सकते हैं। वहीं सीआर पाटिल ने सभी सांसदों को खुद फोन कर उन्हें और उनके परिवारों को डिनर पर आमंत्रित किया है। सीआर पाटिल गुजरात में चुनाव के दौरान पूरा प्रबंधन देख रहे थे, क्योंकि वो प्रदेश अध्यक्ष भी हैं। इसके साथ ही पाटिल नवसारी सीट से लोकसभा सांसद भी हैं।
बता दें कि गुजरात में बीजेपी को 156 सीटों पर जीत हासिल हुई है। इससे पहले बीजेपी को 2002 में 127 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। लेकिन उसके बाद लगातार हर चुनाव में बीजेपी की सीटें घटती रही। 2017 के चुनाव में बीजेपी को कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिली थी और महज 99 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। हालांकि तब भी पार्टी को बहुमत मिल गया था।
कांग्रेस ने 1985 में जीतीं थी 149 सीट
इससे पहले कांग्रेस ने 1985 में माधव सिंह सोलंकी (Madhav Singh Solanki) की अगुवाई में 149 सीटें जीती थी। उसके बाद से किसी भी दल को इतनी भारी संख्या में सीटें जीतने का श्रेय नहीं मिला। इसके अलावा भाजपा अकेली ऐसी पार्टी बन गई है जो गुजरात में लगातार सातंवी बार राज्य की सत्ता संभालेगी।