कर्नाटक में शनिवार (1 अप्रैल, 2023) को गौ तस्करी के आरोप में गौरक्षकों ने कथित रूप से एक मुस्लिम शख्स की हत्या कर दी। मुस्लिम युवक की पहचान इदरीस पाशा के रूप में हुई है। हमला करने वालों ने खुद को गौरक्षक बताया है। उन्होंने शख्स की बहुत बुरी तरह से पिटाई की, जिसकी वजह से युवक की मौत हो गई। यह मामला बेंगलुरु से 20 किलोमीटर की दूरी पर रामनगर जिले का है।
5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने इस मामले में पुनीत केरेहल्ली समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इदरीस पाशा ने पुनीत को मवेशियों की खरीदारी का बिल भी दिखाया था, लेकिन उसने और उसके गैंग ने इसे मानने से इनकार कर दिया। आरोप है कि पुनीत ने 2 लाख रुपये की मांग की, लेकिन इदरीस द्वारा मना करने पर पुनीत और उसके सहयोगियों ने इदरीस की पिटाई कर दी।
घटना का पता तब चला जब पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर सैयद जहीर को गिरफ्तार किया। केरेहल्ली ने पुलिस में शिकायत की थी और गौ तस्कीर का आरोप लगाया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि केरेहल्ली और उसके सहयोगी कंटेनर का पीछा कर रहे थे, जिसे शुक्रवार रात को उन्होंने सतनूर पुलिस स्टेशन के पास रोका। कंटेनर रुकने के बाद इरफान और पाशा ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ लोगों ने उनका पीछा किया। जहीर कंटेनर के पास ही खड़ा था। बाद में पुलिस वहां पहुंची और जहीर और केरेहल्ली को पुलिस स्टेशन ले गई।
पुलिस सूत्र ने कहा कि पाशा ने मवेशियों की खरीद के दस्तावेज भी दिखाए थे, जिन्हें उसने स्थानीय बाजार से खरीदा था। केरेहल्ली और उसके सहयोगियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने पाशा और उसके साथियों के साथ ना सिर्फ मारपीट की बल्कि उन्हें पाकिस्तान जाने के लिए भी कहा। पिटाई के बाद पाशा बेहोश हो गया और उसने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, इदरीस पाशा ने गायों को स्थानीय मार्केट से ही खरीदा था।