दिल्ली में कोरोना से हाहाकार, लगातार 5वें दिन 100 से अधिक लोगों की मौत; पिछले 24 घंटे में 6624 केस
दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है, मंगलवार को भी राजधानी में 6,224 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 109 लोगों की जान चली गई। वहीं 4943 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। दिल्ली में डेथ रेट 1.59% है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 10.14% पर पहुंच गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक यहां पिछले 5 दिन से लगातार 100 से ज्यादा लोगों की संक्रमण से मौत हो रही है। दिल्ली में हाहाकार मचा हुआ है, मंगलवार को भी राजधानी में 6,224 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 109 लोगों की जान चली गई।
मंगलवार को करीब 60 हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गई। वहीं 4943 मरीज ठीक होकर घर लौट गए। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोविड-19 से निपटने के लिए एक टीम की तरह काम करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक संक्रमित मामले के संपर्कों को ढूंढकर उन्हें समय पर चिकित्सा सुविधा मुहैया करानी है। उन्होंने कहा, ‘हमें इस कार्य को गंभीरता के साथ करना है ताकि इस महामारी को रोकने में हम सफल हों।’
राजधानी में पिछले दो दिनों से लगातार 121 लोगों की मौत हो रही है। पिछले दस दिनों में एक हजार से ज्यादा लोगों ने राजधानी में जान गंवाई है और इस हिसाब से एक दिन में 100 मौत का औसत सामने आया है। आलम ये है कि कब्रिस्तान में शवदाह की जगह नहीं बच रही है। आईटीओ के पास दिल्ली की सबसे बड़ी कब्रगाह है। वहां शवों को दफनाने के लिए 2 गज जमीन भी कम पड़ रही है।
सेक्रेटरी ऑफ कब्रिस्तान एहले इस्लाम, हाजी मियां फैयाजुद्दीन ने कहा बताया कि कुछ इंतजाम किया जाना चाहिए ताकि कोविड-19 पीड़ितों को आसपास की जगहों पर दफनाया जाए और रिश्तेदारों को यहां पर नहीं आना चाहिए क्योंकि जगह सीमित है।
दिल्ली में डेथ रेट 1.59% है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 10.14% पर पहुंच गया है। राजधानी में पहली बार RT-PCR टेस्ट की संख्या नई ऊंचाई पर पहुंची है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 24000 से ज्यादा RT-PCR टेस्ट हुए हैं। बता दें देश में एक दिन में कोविड-19 के 37,975 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 91.77 लाख के पार चले गए, जिनमें से 86 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश की राजधानी में अभी रिकवरी रेट 91.28% है। जबकि एक्टिव मरीज 7.12% प्रतिशत है।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।