कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके खतरे से निपटने के लिए सभी राज्य सरकारें हरसंभव कदम उठा रही है। लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूरों के पास काम नहीं है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने कंस्ट्रक्शन कर्मचारियों को राहत देने के लिए पिछले महीने 5000 – 5000 रुपए देने का एलान किया था। लेकिन कोरोना का प्रकोप अब भी कम नहीं हुआ है और लॉकडाउन 3.0 लागू कर दिया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार ने पंजीकृत कंस्ट्रक्शन कर्मचारियों के बैंक खातों में दोबारा 5000 रुपए जमा करने का निर्णय लिया है।
दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा “दिल्ली में काफी मज़दूर रहते हैं लॉकडाउन की वजह से लगभग काम बंद हैं जिससे उन्हें अपना जीवन चलाने में काफी दिक्कतें हो रही है इसलिए सरकार ने पहले भी मज़दूरों के खाते में 5000 दिया था और अब एक फिर यानी कल से सरकार मज़दूरों के खाते में दोबारा 5,000 रुपए देने जा रही है।”
Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट….
उन्होंने कहा कि ये पैसे रजिस्टर मज़दूरों को ही दिया जा रहा है। पहले भी 40,000 मज़दूरों को पैसे दिए गए थे और अब फिर उन्हें 5000 – 5000 रुपए दिए जा रहें है ताकि वे अपनी जिंदगी आसान बना सकें। कई मज़दूरों ने बताया कि उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा इसलिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बदली जा रही है।
गोपाल राय ने कहा, ‘इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 मई से शुरू हो जाएगा। पुराने पंजीकृत कर्मचारी अपना रजिस्ट्रेशन रेन्यू कराएंगे जबकि नए लोगों को रजिस्ट्रेशन करना होगा।’ उन्होंने कहा कि जिस वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन करना है, उसका लिंक 15 मई से उपलब्ध रहेगा और 25 मई तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद वेरिफिकेशन होगा और सबके खाते में पैसे भेज दिए जाएंगे।
Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।