Covid-19 Alert: देश में एक बार फिर से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। इसी बीच चंडीगढ़ ने बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए लोगों से भीड़भाड़ और बंद जगहों पर मास्क पहनने की अपील की है। पिछले सात दिनों में दर्ज मामलों की औसत संख्या पांच थी और पॉजिटिव रेट 1.39 प्रतिशत थी। अभी 32 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी एडवाइजरी में डॉक्टरों, पैरामेडिक्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ रोगियों और उनके तीमारदारों को कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने और स्वास्थ्य सुविधाओं के तहत एहतियात बरतने और मास्क पहनने के लिए कहा गया है।
डॉक्टरों का कहना है कि छींकते और खांसते समय नाक और मुंह को रूमाल या टिश्यू से ढकना जरूरी है, इस्तेमाल के तुरंत बाद टिश्यू को बंद डिब्बे में फेंक दें और बार-बार हाथ धोने की आदत डालें। सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को व्यक्तिगत संपर्क सीमित करना चाहिए और जिन्हें बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई हो उन्हें डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। अगर शुरुआती लक्षण दिखाए पड़े तो कोविड-19 की जांच करानी चाहिए।
पिछले 24 घंटे में देश में 1,805 नए कोविड केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कोविड-19 को लेकर नया अपडेट जारी किया है। मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 1,805 नए कोविड-19 के केस सामने आए हैं। जबकि कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गई है। पीटीआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि दैनिक सकारात्मकता दर 3.19 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.39 प्रतिशत दर्ज की गई है।
लखीमपुर खीरी के एक स्कूल में 39 छात्राएं मिली थीं कोविड-19 पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में रविवार (26 मार्च, 2023) को लखीमपुर खीरी जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 39 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। एक ही विद्यालय से 39 छात्राओं के संक्रमिक पाए जाने के बाद जिले में हड़कंप मचा गया था। इसके बाद पूरे स्कूल को सील कर दिया गया था। बताया गया कि विद्यालय से 92 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 39 छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाई गईं थीं।