Covid-19 Alert UP: उत्तर प्रदेश में रविवार (26 मार्च, 2023) को एक बार फिर कोविड-19 मामलों में भारी वृद्धि देखी गई। लखीमपुर खीरी जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की 39 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। एक ही विद्यालय से 39 छात्राओं के संक्रमिक पाए जाने के बाद जिले में हड़कंप मचा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्यालय पहुंची है। बताया गया कि विद्यालय से 92 सैंपल लिए गए थे, जिनमें 39 छात्राएं कोरोना से संक्रमित पाई गईं।
लखीमपुर खीरी के मितौली कस्बे के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की एक छात्रा कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद छात्रा के संपर्क में आने वाले 92 सैंपल लिए गए। शनिवार देर शाम आई रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई कि विद्यालय में 39 छात्राएं कोरोना संक्रमित हैं। इसके बाद विद्यालय को क्वारंटीन सेंटर बना दिया गया और पूरा स्कूल सील कर दिया गया।
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि 39 छात्राओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर है। एहतियात के तौर पर कोरोना वायरस मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड बना दिया गया है। अगर किसी को कोई दिक्कत होती है तो उनको यहां भर्ती कराकर उपचार किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि विद्यालय को सील कर दिया गया है और वहां किसी के भी प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है।
वहीं दिल्ली में कोरोनावायरस ने एक बार फिर डराया है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर की संख्या में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है। रविवार को कोरोना के 153 नए मामले सामने आए और डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 9.13 प्रतिशत हो गया। इससे पहले शनिवार तक डेली पॉजिटिविटी रेट 4.98 प्रतिशत था और 139 नए केस दर्ज किए गए थे।
दिल्ली में कोविड-19 का मामलों में इजाफा
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना के लगातार मरीज मिल रहे हैं। शुक्रवार को डेली पॉजिटिविटी रेट 6.66 प्रतिशत था और 152 मरीज थे। इससे पहले गुरुवार को 117 केस आए थे और 4.95 प्रतिशत डेली पॉजिटिविटी रेट रिकॉर्ड किया गया था। वहीं बुधवार को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5.08 प्रतिशत था और 84 कोरोनावायरस केस मिले थे। इसी तरह मंगलवार को 5.83 पॉजिटिविटी रेट था और 83 मामले दर्ज गए किए थे।