लॉकडाउन में दर-दर भटकने पर गर्भवती हुई मजबूर! 7Km पैदल चलने पर मिला डेंटिस्ट क्लिनिक, वहीं हुई डिलीवरी
डिलीवरी से पहले महिला अपने पति के साथ लगभग सात किलो मीटर पैदल चली। जिसके बाद उन्होंने पास के दंत चिकित्सा क्लिनिक में बच्चे को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद महिला और बच्चे को अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में कई बार इसके चलते लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कर्नाटक में एक गर्भवती महिला को कोई वाहन न मिलने की वजह से सात किलो मीटर तक पैदल चलना पड़ा। इसके बाद भी महिला समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई और उन्होंने बंगलूरू के एक दंत चिकित्सा क्लिनिक में बच्चे को जन्म दिया।
डिलीवरी से पहले महिला अपने पति के साथ लगभग सात किलो मीटर पैदल चली। जिसके बाद उन्होंने पास के दंत चिकित्सा क्लिनिक में बच्चे को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद महिला और बच्चे को अस्पताल में स्थानांतरित किया गया।
Karnataka: A pregnant woman delivered a baby at a dentist’s clinic in Bengaluru where she had reached, along with her husband, after walking for around 7 km in hopes of reaching a hospital. The mother & baby (in pic with the dentist) were later sent to hospital after the delivery pic.twitter.com/dO9edQ9EsU
— ANI (@ANI) April 19, 2020
दंत चिकित्सक डॉक्टर राम्या ने बताया कि गर्भवती महिला अपताल की तलाश में 5-7 किमी तक पैदल चलती रही। वह हमारे क्लिनिक में आई और यहां बच्चे को जन्म दिया। बच्चे में शुरू में कोई भी गतिविधि नहीं हो रही थी इसलिए हमने सोचा कि वह मर चुका है लेकिन हम उसे बचाने में कामयाब रहे। प्रसूति के बाद हमने महिला को दूसरे अस्पताल भेज दिया है।
Coronavirus in India Live Updates: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़े सभी लाइव अपडेट….
बता दें देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मरीज 15,712 हो गए हैं। इनमें 12974 एक्टिव केस हैं और 2230 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना के चलते देश में अब तक 507 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस से 27 लोगों की मौत हुई है और 1334 नए मामले सामने आए हैं। पिछले कुछ हफ्तों ने भारत में कोविद -19 मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश हॉटस्पॉट के रूप में उभर रहे हैं।
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? । इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । कोरोना संक्रमण के बीच सुर्खियों में आए तबलीगी जमात और मरकज की कैसे हुई शुरुआत, जानिए