Corona News: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। एक ही दिन में कोरोना के 300 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के कारण 2 लोगों की मौत भी हो गई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद संक्रमण दर 13.89 फीसदी हो गई है। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 214 और सोमवार को 115 नए मामले सामने आए थे। पिछले तीन दिनों में ही कोरोना की रफ्तार दोगुनी हो गई है। पिछले 24 घंटे में 2160 कोरोना टेस्ट हुए हैं।
लोग खुद ही ले रहे दवाई
आशंका जताई जा रही है कि लोग कोरोना का टेस्ट कराए बिना खुद ही दवाई ले रहे हैं। इससे कोरोना के फैलने की संभावना और बढ़ गई है। बता दें कि सोमवार को कोरोना के 115 मामले सामने आए थे यह अब बढ़कर 300 हो गए हैं। शनिवार को संक्रमण दर मात्र 4.98 थी जो अब 14 फीसदी तक पहुंच गई है। फिलहाल लोगों में कोरोना के गंभीर लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं।
दिल्ली सरकार का कहना है कि कोरोना संक्रमण दर में बढ़ोतरी को फिलहाल कोरोना लहर नहीं काह जा सकता है। फिलहाल यह वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है। दिल्ली के वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र की एडवाइज़री में छह राज्यों का ज़िक्र है लेकिन दिल्ली नहीं है। फिलहाल सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर आदि को पूरी तरह से ऑप्रेशनल रखा जाए।
इन बातों का रखें ध्यान
– बच्चों व बुजुर्गों को भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाने से बचना चाहिए
– चिकित्सालय में डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही मरीज व उनके स्वजन भी मास्क पहनें
– भीड़भाड़ वाले और बंद स्थान पर मास्क जरूर लगाएं
– छींकते व खांसते समय नाक व मुंह को रुमाल या टिश्यू से ढक लें।
– सार्वजनिक स्थान पर थूकने से परहेज करें।
– लक्षण होने पर तुरंत ही जांच करवाएं ।
– सांस की बीमारी होने पर व्यक्तिगत संपर्क सीमित रखें।