Conman Sukesh Chandrashekhar Write Letter to Delhi LG: ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा। इस पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है कि उन्हें और उनकी पत्नी को दिल्ली से बाहर किसी अन्य जेल में स्थानांतरित कर दिया जाए। आप नेताओं ने मेरे खिलाफ अपनी शिकायत वापस लेने के लिए लगातार धमकी दी और मेरे ऊपर दबाव बना रहे हैं। सुकेश ने आगे आरोप लगाया कि जेल के अंदर सीआरपीएफ कर्मियों द्वारा हमला किया जा रहा है।
इसके पहले तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आप नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर एक्सटॉर्शन मनी लेने का आरोप लगाकर तहलका मचा दिया था। सुकेश ने बताया था कि उसने ये पैसे आप नेता को कोलकाता में दिया था। इस बात को लेकर चंद्रशेखर के वकील ने दिल्ली के उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी थी। सुकेश ने बताया था कि सत्येंद्र जैन बीते 7 महीनों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और उनके इशारे पर मुझे जेल के डीजी और प्रशासन ने धमकी दी थी।
10 करोड़ की एक्सटॉर्शन मनी देने का आरोप
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में तब भी इस बात का आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी के नेता उस पर इस बात को लेकर दबाव बनाने में लगे हैं कि वो उनके ऊपर हाई कोर्ट में की गई शिकायत को वापस ले। तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आप के मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका आरोप है कि तिहाड़ में सुरक्षा के नाम पर उससे 10 करोड़ दिए गए। आप नेता को यह पैसा कोलकाता में दिया गया।
दिल्ली के एलजी को लिखा था पत्र
सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने इस मामले में उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। सुकेश ने बताया कि आम आदमी पार्टी के मंत्री पिछले 7 महीनों से दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनके इशारे पर मुझे जेल के डीजी और जेल प्रशासन ने धमकाया था। मुझसे इन लोगों ने हाई कोर्ट में दर्ज शिकायत को वापस लेने का दबाव बनाया था। सुकेश ने बताया था कि पिछले 2-3 महीनों के दौरान उन्होंने मुझसे 10 करोड़ रुपये वसूल लिए हैं।
केजरीवाल पर लगाए आरोप
कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि दिल्ली के उपराज्यापल से मेरी शिकायत के सार्वजनिक होने के बाद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और तिहाड़ के पूर्व DG मुझे लागातार धमकी दे रहे हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने एलजी को लिखे गये पत्र में आप मुखिया अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए पूछा है कि आपने मुझे सीटों के बदले पार्टी को 500 करोड़ रुपयों के योगदान के लिए 20 – 30 पैसे वाली शख्सियतों को लाने के लिए क्यों मजबूर किया।